Friday, July 26, 2024
Railway News

Indian Railway : अब पटरी पर दौड़ेगी Amrit Bharat Train, जानें- किराया, रूट की पूरी जानकारी…

Amrit Bharat Train : भारत में अब सेमी हाई स्पीड और अल्ट्रा मॉडल ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत हो चुकी है जो कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें काफी शानदार सुविधाएं यात्रियों को मिल रही है। वंदे भारत ट्रेन लोगों को काफी पसंद आ रही है लेकिन इसका किराया अधिक होने के कारण आम आदमी इसमें सफर नहीं कर सकता है।

वंदे भारत ट्रेन का किराया आम एक्सप्रेस ट्रेनों से काफी ज्यादा है। ऐसे में रेलवे ने नई पहल की है जिसके तहत वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर दौड़ते हुए दिखेगी। कम किराये में आपको 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा। पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाने वाले है।

आम आदमी की खास ट्रेन

आने वाली 30 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं जो अयोध्या से शुरू होगी। पहली अमृत भारत एक्सप्रेस श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से लेकर माता सीता की जन्मस्थली बिहार के सीतामढ़ी तक जाएगी। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हाई स्पीड ट्रेन है। यह पुल-पुश ट्रेन है, जो बहुत जल्‍दी स्‍पीड पकड़ लेती है। अमृत भारत एक्सप्रेस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी।

केसरिया रंग की ट्रेन में कई खूबियां

आपको बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस को सफेद और नीला रंग दिया गया है तो वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस को केसरिया रंग दिया गया है। इसमें 22 कोच होंगे, जिनमें से 12 सेकेंड क्लास और 3 टियर स्लीपर कार वहीं 8 जनरल सेकेंड क्लास की होगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में 1800 यात्रियों के सफर की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही ट्रेन में आगे और पीछे दोनों तरफ एक-एक इंजन होगा।

चाहे ट्रेन का किराया कम हो लेकिन इसमें आपको काफी सारी सुविधायें देखने को मिलेगी। बोगियों में CCTV, मॉडल टॉयलेट, सेंसर वाले वाटर टैप, मेट्रो की तरह अनाउंसमेंट सिस्टम लगे हैं। मोबाइल चार्जर और बॉटल होल्‍डर जैसी सारी सुविधाएं ट्रेन में हैं।

कितना होगा किराया

रेलवे द्वारा अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत आम जनता और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए की है। इसीलिए इसका किराया भी काफी कम होगा। रेलवे द्वारा इस ट्रेन की शुरुआत उत्तर प्रदेश और बिहार के निम्न आय वर्ग के लोगों, मजदूर वर्ग, प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखकर की गई है। इसलिए यह तय किया गया है कि इसका किराया बजट में ही होगा।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।