Indian Railway : अब इन ट्रेनों में लगेंगे LHB कोच – रेल यात्रा होगा और सुगम, जानें-

Railway : अब राजस्थान के पश्चिमी सीमा पर बसे हुए बाड़मेर से दूरस्थ क्षेत्रो के लिए भी ट्रेन में यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। बाड़मेर से लेकर दिल्ली से मथुरा चलने वाली ट्रेन में पहली बार LHB कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेन संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर और ट्रेन संख्या 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर के कोचों को अत्याधुनिक LHB (लिंके हॉफमैन बुश) कोच लगाए गए है, जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी।

रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए बाड़मेर दिल्ली बाड़मेर और बाड़मेर मथुरा बाड़मेर पर चलने वाली ट्रेनों में LHB रैक लगाने की बात की है। अब 8 जनवरी से ये सभी ट्रेने LHB कोच के साथ संचालित होगी। इससे यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि गाड़ी संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा बाड़मेर से दिनांक से 8 जनवरी 2024 से एवं दिल्ली से दिनांक 9 जनवरी 2024 से एलएचबी रैक से संचालित होगी।

LHB कोच होंगे काफी आरामदायक

8 जनवरी से बाड़मेर दिल्ली बाड़मेर और बाड़मेर मथुरा बाड़मेर ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों में LHB के 16 कोच संचालित होंगे। ये पुराने ICF कोच से काफी ज्यादा आरामदायक होंगे। इससे ट्रेन की स्पीड भी बढ़ जाएगी। आपको बता दें LHB कोच में डबल सस्पेंशन होता है और बीच वाले सस्पेंशन में हाइड्रोलिक का इस्तेमाल होता है। जबकि ICF कोच में ऐसा कुछ नहीं होता और LHB कोच में एक्स्ट्रा सस्पेंशन भी दिया गया है।

पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस रेलसेवा बाडमेर से दिनांक से 9 जनवरी 2024 से एवं मथुरा से दिनांक 10 जनवरी 2024 से एलएचबी रैक से संचालित होगी। इन ट्रेनों के LHB रैक में 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 5 स्लीपर कोच, 3 जनरल कोच, 1 पावरकोर श्रेणी, 1 गार्ड के डिब्बे सहित 16 कोच होंगे।