Saturday, July 27, 2024
Railway News

जिस स्‍टेशन का Train Ticket लिए अगर..नहीं उतर पाए तो क्या होगा? क्या TTE फाइन करेगा, जानें-

Indian Railway News : कई बार ऐसा होता है की बहुत से यात्री ट्रेन से अपने निर्धारित स्‍टेशन पर नहीं उतर पाते जिसके कई कारन हो सकते है जैसे नींद आ जाने के कारन या फिर ज्‍यादा भीड़ होने की वजह से तो ऐसे में उन्‍हें मजबूरन अगले स्‍टेशन तक यात्रा करनी पड़ती है।

ऐसे में सवाल यह उठता कि अगर स्‍टेशन निकलने के बाद भी वे ट्रेन में ही बैठे रहते हैं तो क्‍या उन्‍हें बिना टिकट यात्री मान लिया जाएगा? या फिर रेलवे उनकी मजबूरी को देखते हुए उन्‍हें अगले स्‍टेशन तक फ्री में यात्रा करवा देगी?

आपसे जुर्माना वसूला

वैसे तो नियम यह है कि यात्रा के दौरान यदि आप ट्रेन में बिना टिकट या कम दूरी के टिकट के साथ यात्रा करते पाए जाते हैं तो ऐसी स्तिथि में आपसे जुर्माना वसूला जाता है।  लेकिन, आपको बता दे की रेलवे आपको यह भी सुविधा देती है कि आप मामूली जुर्माना चुकाकर ट्रेन में ही टीटीई से टिकट बनवा ले।

हां, यह ध्‍यान रखने वाली बात है कि रिजर्व श्रेणी की टिकट तभी एक्‍सटेंड हो सकती है जब सीट खाली हो। भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सहूलियतों, मजबूरियों और आवश्‍यकताओं का पूरा ख्‍याल रखता है। इसी कारण रेल टिकट के संबंध में बनाए गए नियमों में भी काफी लचीलापन है।

ट्रेन में ऐसे बढ़वाएं टिकट

यदि आपने पिछले स्टेशन तक का टिकट लिया था पर ऐसा हुआ की किसी कारन आपको आगे तक जाना है तो ऐसी स्थिति में आप अपनी टिकट एक्‍सटेंड कर सकते हैं। इसके लिए आपको  टीटीई के पास जा कर उसे अपना टिकट दिखाना होगा। इसके बाद उसको बताना होगा कि आपने पहले उस स्‍टेशन तक के लिए टिकट क्‍यों नहीं लिया था, जहां तक आप जाना चाहते हो।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।