Indian Railway : टिकट बुकिंग पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट, जानें- कैसे उठाएं..

सुमन सौरब
2 Min Read

IRCTC Big Offer 2025 : यदि आप भी हाल ही में ट्रेन टिकट बुकिंग करने वाले हैं तो, इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. क्योंकि आपकी बल्ले बल्ले होने वाली है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाओं के साथ-साथ खास ऑफर भी देता है. बस जरूरत है उन ऑफर की जानकारी होने की…

आपको बता दे की IRCTC ने रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे आपको टिकट बुकिंग पर 50% तक का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एक तरीका अपनाना होगा. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कैसे ये डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिलेगा और टिकट बुकिंग के लिए क्या अपनना होगा..

आप भारतीय रेलवे के AskDisa 2.0 नाम से एक AI चैटबॉट के जरिए लाभ उठा सकते हैं. अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको रेलवे टिकट बुकिंग पर 50% तक का डिस्काउंट मिलेगा. स्टूडेंट को स्लीपर क्लास के लिए बेस किराए पर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जबकि, एसी कोच में टिकट बुक कराने पर बेस किराए में 25% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ध्यान रहे…इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट को शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी वैलिड छात्र आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इधर, AskDisa 2.0 AI चैटबॉट के जरिए आप रेलवे के नए ऑफर की जानकारी, ट्रेन टिकट बुक से लेकर टिकट कैंसिल तक की सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. यहां तक की PNR स्टेटस और रिफंड भी यहां से चेक कर सकते हैं…

Disclaimer : इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. thebegusarai.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।