Summer Special Train : गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राहत भरा फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने 7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें विभिन्न राज्यों को जोड़ती हैं और भीड़-भाड़ वाले सीजन में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों का संचालन अब पहले तय तारीखों से आगे बढ़ा दिया गया है। चलिए जानते हैं किन ट्रेनों की सेवा बढ़ाई गई है और वे कब-कब चलेंगी:
चंडीगढ़–पटना स्पेशल ट्रेन :
- 04504 (चंडीगढ़ से पटना): अब 5 जून से 10 जुलाई तक हर गुरुवार को चलेगी।
- 04503 (पटना से चंडीगढ़): 6 जून से 11 जुलाई तक हर शुक्रवार को।
उधना–जयनगर और समस्तीपुर स्पेशल ट्रेनें
- 09067 (उधना से जयनगर): 1 जून से 29 जून तक हर रविवार।
- 09068 (जयनगर से उधना): 2 जून से 30 जून तक हर सोमवार।
- 09069 (उधना से समस्तीपुर): 7 जून से 28 जून तक हर शनिवार।
- 09070 (समस्तीपुर से उधना): 9 जून से 30 जून तक हर सोमवार।
हुब्बल्लि–मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
- 07315 (हुब्बल्लि से मुजफ्फरपुर): 2 जून से 30 जून तक हर सोमवार।
- 07316 (मुजफ्फरपुर से हुब्बल्लि): 5 जून से 3 जुलाई तक हर गुरुवार।
वास्को द गामा–मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन
- 07311 (वास्को से मुजफ्फरपुर): 9 जून से 23 जून तक हर सोमवार।
- 07312 (मुजफ्फरपुर से वास्को): 12 जून से 26 जून तक हर गुरुवार।
यशवंतपुर–गया स्पेशल ट्रेन
- 06563 (यशवंतपुर से गया): 21 और 28 जून (शनिवार) को।
- 06564 (गया से यशवंतपुर): 23 और 30 जून (सोमवार) को।
मैसूर–दरभंगा स्पेशल ट्रेन
- 06211 (मैसूर से दरभंगा): 17 और 24 जून (मंगलवार) को।
- 06212 (दरभंगा से मैसूर): 21 और 28 जून (शनिवार) को।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले ट्रेन की समय-सारणी और उपलब्धता की जानकारी अवश्य ले लें। इन समर स्पेशल ट्रेनों से खासकर उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।