Indian Railway : ट्रेन में चोरी हो जाएं सामान तो तुरंत करें ये काम, मिल जाएगा आपका समान…

https://zeenews.india.com/hindi/education/what-is-the-difference-between-grp-and-rpf-in-railways-know-what-is-the-responsibility-of-both/1803873

Indian Railway: भारत में रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यहां से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं हजारों ट्रेनिंग गुजरती हैं. अब ट्रेन से सफर करने वाले लोग अपने साथ सामान लेकर जरूर जाते हैं. लेकिन कई बार लोगों का सामान ट्रेन में चोरी हो जाता है या फिर लोग भूल जाते हैं. हालांकि, रेलवे द्वारा पहले ही लोगों को सूचित कर दिया जाता है कि अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें. इसके बावजूद भी अगर सामान चोरी होता है तो सबसे पहले आपको रेलवे के इन अधिकारियों को बताना चाहिए और शिकायत दर्ज करा देना चाहिए ताकि सामान मिलने के बाद आपको वापस कर दिया जाए.

RPF को दें सूचना

अगर सफर के दौरान ट्रेन में आपका सामान छूट जाता है या चोरी हो जाता है तो आप सबसे पहले ट्रेन से उतरकर अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन या रेलवे स्टेशन पर जाकर (RPF) रेलवे पुलिस फोर्स से मदद ली और उन्हें सूचना देकर शिकायत दर्ज करवा दें. ताकि अगर आपका समान मिले तो सही सलामत आपको वापस कर दिया जाए.

चलती ट्रेन में गायब हो समान तो क्या करें

अगर सफ़र के दौरान आपको नींद लग गई या फिर आपकी आंखों के सामने आपका सामान चोरी हो जाता है. तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको ट्रेन कंडक्टर कोच अटेंडेड गार्ड और जीआरपी से संपर्क करना चाहिए. जहां आपको प्राथमिक की फॉर्म को भरना होगा और इसे भरकर आगे कार्रवाई के लिए थाने भेज दिया जाता है और आप अपनी यात्रा पूरी करने के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ फ से सहायता ले सकते हैं.

कैसे मिल जाता है समान ?

अगर ट्रेन में आपका सामान खो गया है और खोया हुआ सामान मिल जाता है तो उसे समान को उसी जगह पहुंच जाता है. जहां पर शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज करवाई है. इसके बाद आपको बुलाकर दस्तावेज देखने के साथ-साथ कई और नियमों का पालन करते हुए सामान वापस दे दिया जाता है.

लंबे समय से मिल रहा समान

रेलवे से हर साल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का सामान भारी मात्रा में ट्रेन में ही छूट जा रहा है और इसकी कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की जाती है. यहां तक की कोई इसे वापस लेने के लिए भी स्वीकार नहीं करता है ऐसे में उसे समान को रेलवे द्वारा लावारिस सामान घोषित कर दिया जाता है.