Confirm Ticket : छठ पूजा में जाना चाहते हैं घर, तो अभी कर लें रिजर्वेशन, मिलेगा कन्फर्म बर्थ..

Confirm Tickets in Festival 2023: बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग खासकर दीपावली और छठ पूजा में घर जरूर जाते हैं, लेकिन ट्रेन कंफर्म बर्थ (Confirm Berths) नहीं मिलने के कारण कई लोग दूर के प्रदेशों में रहना ही सही समझते हैं क्योंकि दीपावली और छठ पूजा के 10 दिन पहले से ही ट्रेनों में कसमकस भीड़ हो जाती है.

यदि आप भी दीपावली और छठ पूजा में घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) या रिजर्वेशन काउंटर से रेलवे का कंफर्म टिकट खरीद सकते हैं क्योंकि ट्रेनों के लिए नवंबर माह की बुकिंग जुलाई के दूसरे सप्ताह से ही शुरू कर दी गई है.

चार माह पहले से ही शुरू हो जाती है बुकिंग

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या रिजर्वेशन काउंटर (Reservation Counter) पर ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ के लिए चार माह पहले ही रिजर्वेशन शुरु कर दी जाती है. जिन यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है,उन्हें कन्फर्म बर्थ (Confirm Berths) के लिए कम-से-कम दो माह पहले रिजर्वेशन कराना होता है.यदी आप भी लंबी दूरी के यात्रा का प्लान बना रहे हैं या दीपावली और छठ पूजा में घर जाना चाहते हैं तो जल्द ही रिजर्वेशन करा लें.

स्लीपर कोच में भी होती है कसमकस भीड़

छठ पूजा या दीपावली में घर जाना चाहते हैं तो आपको रेलवे के एसी कोच में रिजर्वेशन कराना चाहिए क्योंकि त्योहार के समय दूर प्रदेशों से आने और जाने वाली ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं होती है. स्लीपर कोच में भी जनरल के जैसे बैठकर मुसाफिर यात्रा करते हैं.यदी आप अभी रिजर्वेशन नहीं कराते हैं तो बाद में वेटिंग टिकट की वैल्यू जनरल कोच को बराबर रह जाएगी. त्योहारों के समय तत्काल टिकट भी बड़ी मुश्किल से मिलता है.