रेल यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी सौगात! सभी ट्रेनों का किराया होगा कम, ऐलान सुन झूम उठे यात्री…

Indian Railway : भारतीय रेलवे ने अब यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है जिसे सुनकर वह काफी खुश हो जाएंगे। रेलवे की तरफ से अब किराये को लेकर बहुत बड़ी घोषणा की गई है। रेलवे ने वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के एसी कोच और एग्जीक्यूटिव क्लास में सभी के किराए में 25% कटौती की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत के सभी कोचों का किराया कम किया जायेगा।

तत्काल प्रभाव से लागू की गई कटौती

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने उन रूट पर ट्रेनों के किराया को कम करने की बात कही है जिस पर पिछले 1 महीने के अंदर ट्रेन की सीट 50% से अधिक खाली रही है। हालांकि भारतीय रेलवे ने बेसिक किराए में 25% की छूट दी है लेकिन बाकी शुल्क पहले की तरह ही लागू रहेंगे। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद इस छूट को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है लेकिन जिन्होंने पहले ही टिकट बुक करवा ली हैं उन्हें रिफंड नहीं मिलेगा।

किराये को आकर्षक बनाने की योजना

देखा जाए तो पिछले कुछ समय से वंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में काफी ज्यादा मात्रा में सीटें खाली चल रही है। जब भारतीय रेलवे (Indian Railway) का इस तरफ ध्यान गया तो इसका कारण पता किया गया। जानकारी से पता चला है कि वंदे भारत ट्रेन का किराया अन्य शताब्दी और एक्सप्रेस ट्रेनों से काफी अधिक है जो आमजन के लिए महंगा है। इसलिए रेलवे की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस के उन रूट वाली ट्रेनों के किराये में 25 फीसदी की छूट दी गई है जिनमे सीटें 50 प्रतिशत से कम भरी है।

इतनी ही भर पाई है सीट

जून महीने के PTI आंकड़ों के आधार पर भोपाल से इंदौर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 29% सीटें ही भरी हुई थी। जबकि इंदौर से भोपाल वापसी की ट्रेन में 21% सीटें ही भरी हुई थी। 3 घंटे के सफर के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार के लिए 950 रुपये तो एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1525 रुपये देने होते है।