IRCTC Tour Package: महज 917 रुपये देकर करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें- बुकिंग का तरीका…

IRCTC Tour Package: सावन का महीना चल रहा है। सनातन धर्म को मानने वाले लोग पूजा पाठ में लीन हैं। इसे देखते हुए IRCTC ने टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को 7 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा। यह यात्रा 27 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगी। यात्रा की खास बात यह है कि किराए आप मात्र 917 की ईएमआई पर भूगतान कर सकेंगे।

इन स्थानों के लिए होगी यात्रा

IRCTC  के मुख्य क्षेत्रीय क्यू प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सात ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये जायेंगे। ट्रेन में चढ़ने की सुविधा गोरखपुर के अलावा लखनऊ, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मोरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई और ललितपुर स्टेशनों से उपलब्ध होगी।

एक साथ इतने लोग कर सकेंगे यात्रा

27 तारीख को शुरू हुई यात्रा 5 अगस्त को खत्म होगी। नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, एसी/नॉन एसी बसों द्वारा स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल है। ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए कुल 767 सीटें उपलब्ध कराई जाएगी।

कितना लगेगा किराया

स्लीपर में प्रति व्यक्ति किराया 18925 रुपये, थर्ड एसी में 31769 रुपये और सेकेंड एसी में 42163 रुपये प्रति व्यक्ति है। पैकेज का भुगतान ईएमआई पर भी किया जा सकता है।  917 रुपये की मासिक किस्त है। पैकेज की बुकिंग वेबसाइट www.irctctourism.com और नंबर 8287930913/08/06/02 पर की जा सकती है।