Friday, July 26, 2024
Railway News

Coin On Railway Track : अगर रेल की पटरी पर एक सिक्का रख दे तो क्या ट्रेन पलट सकती है?

Coin On Railway Track : पिछले दिनों रेल हादसे की खबर तेजी से सामने आ रही थी. जिसको लेकर कई लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे कुछ लोगों ने यहां तक सोच लिया था कि किसी ने रेलवे पटरी पर कोई ऐसी चीज रखी थी.

जिसकी वजह से ट्रेन पलट गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. हालांकि, काफी लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि अगर ट्रेन की पटरी पर₹1 का सिक्का रख दे तो क्या ट्रेन पलट जाएगी? अगर आपके मन में भी इसी तरह का सवाल है तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं, आईए जानते हैं..

दरअसल, रेल हादसा कई कर्म से होता है कई बार कोई ऐसी धातु रखी रहती है. जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतर जाती है तो कई बार अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद ट्रेन पटरी छोड़ देती है. जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो जाता है हादसे के पीछे कई बड़े वजह होते हैं.

क्या होगा अगर रख दें सिक्का ?

रही बात अगर पटरी पर सिक्का रख दें तो क्या होगा तो एक्सपर्ट की राय के मुताबिक ऐसा होना संभव नहीं होता है. लेकिन वही अगर साइंस की नजर से देखे तो इसमें मास और मोमेंटम के सिद्धांत का खेल नजर आता है. जिसमें बताया गया है कि सिक्का एक जगह रखा रहता है और ट्रेन तेजी से आगे बढ़ती आती है. इसमें ट्रेन का वजन टन भर होता है लेकिन सिक्के का वजन केवल 10 ग्राम का होता है. यही वजह है कि कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।