Indian Railway: कन्फर्म नहीं हुआ टिकट, तो अपनाएं ये तरीका, TTE भी नहीं रोकेगा!

Indian Railways : आज के समय में आम लोगों को सफर करने के लिए सबसे आसान और सुलभ साधन रेलवे ही है। रेलवे संबंधित कुछ जानकारियां ऐसी हैं जो केवल पता नहीं होने के कारण उसका फायदा आम लोग नहीं उठा पाते हैं। कई बार जब हम टिकट बुक करने जाते हैं तो हमेशा यह उम्मीद लगाकर जाते हैं कि कंफर्म टिकट (confirmed ticket) ही मिलेगा लेकिन वेटलिस्टेड टिकट मिलने के कारण कोई परेशानियां खड़ी हो जातीं हैं।

अगर आप रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेते हैं और वह वेटलिस्टेड रह जाता है तो आप उस टिकट की सहायता से आसानी से सफर कर सकते हैं लेकिन आपको रिजर्वेशन कोच में सीट नहीं दी जाएगी और वही यदि आप टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) या किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के माध्यम से किए हैं तो ऐसे में टिकट कंफर्म नहीं होने पर आपको आपके पैसे से कुछ कैंसिलेशन चार्ज काटकर बाकी के पैसे रिफंड कर दिए जाते हैं।

रेलवे में सफर के दौरान यदि आपके पास काउंटर टिकट है तो आप TTE से संपर्क कर एक सीट की मांग कर सकते हैं। यदि उस ट्रेन में कोई भी सीट खाली रहती है तो TTE आसानी से आपको दे सकता है। सीट के लिए आपको TTE को कोई भी अतिरिक्त पैसे नहीं देने होंगे।

तत्काल सुविधा से मिलेगा कंफर्म टिकट : अगर आप चाहते हैं कि आपको वेटिंग जैसे झंझट में ना पढ़ना पड़े तो आप कंफर्म टिकट के लिए रेल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट या बुकिंग काउंटर से स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे तथा एसी कोच के लिए 10 बजे टिकट लेना होगा।