Diesel Car Tips: डीजल इंजन कार का ऐसे रखें ख्याल! वरना हो जाएगा भारी नुकसान!

Diesel Car Tips: देश में लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए कई सारी कंपनियां अधिकतर मॉडलों से डीजल इंजन हटा रही है. लेकिन फिर भी इंडियन कार मार्केट में कई सारी ऐसे कार मौजूद हैं. जो डीजल इंजन से लैस हैं. उनका एक ही वजह है वो माइलेज में अच्छी है और कंफर्टेबल भी हैं.

ऐसा नहीं कि अब सड़कों पर डीजल इंजन वाली कारें दौड़ ही बंद हो गई हैं. आज भी भारी संख्या में सड़कों पर डीजल इंजन वाली कार्य दौड़ती है. लेकिन लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से उन्हें कार चलाने में परेशानी होती है. जिन्हें अक्सर डीजल कार चलाते समय लोग गलती करते हैं.

सावधानी से चालू करें कार का इंजन

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कार स्टार्ट करते ही अधिक रेस लगाने लगते हैं. ऐसा करना डीजल इंजन वाली कारों के लिए भारी नुकसान होता है. खैर अगर वही पेट्रोल इंजन है तो उसके लिए ठीक है. वही अगर आपको अपनी कार को सुरक्षित रखना है.

इसके कई फायदे होते हैं एक तो इंजन की लाइफ अधिक हो जाती है और इंजन खराब होने की संभावना भी कम हो जाती है. वहीं अगर आप स्टार्ट करते हैं रेस लगाने लगते हैं. तो इसका असर सिलेंडर , पिस्टन वालों और पिस्टन रिंग पर पड़ता है जो जल्दी खराब हो जाता है.

डीजल टैंक न रखें खाली

कोशिश करके आप डीजल टैंक को कभी खाली ना रखें. क्योंकि ऑयल का लेवल कम होने से बैंक में फ्यूल पंप कंबशन चेंबर फ्यूल में हवा भर सकता है. जिसका सीधा असर इंजन के पुर्जे पर पड़ेगा. इसके अलावा अगर ईंधन टैंक में ऑयल काम है तो इससे कई नुकसान हो सकता है. इसीलिए कोशिश करें कि ईंधन टैंक को कभी भी खाली ना रखे. अगर आप फ्यूल कम रखते हैं. तो इसका नुकसान इंजन के फ्यूल पंप और इंटरनल पार्ट्स पर पड़ेगा.

गियर और आरपीएम पर ध्यान

डीजल इंजन वाली कार चलाते समय दी गई सावधानियों को बरतना चाहिए अन्यथा गियर बॉक्स और आरपीएम पर बड़ा नुकसान पहुंचता है. जिसकी वजह से इंजन पर काफी दबाव पड़ता है दबाव पड़ने की वजह से इंजन खराब हो जाता है. ऐसे में कार अच्छा माइलेज नहीं दे पाती है और इंजन की लाइफ भी कम हो जाती है.