SBI ने अपने ग्राहकों को दिया खास तोहफा- जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप!

SBI की 2 महत्त्वाकांक्षी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (fixed deposit scheme), SBI WeCare और अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Yojana) ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इन एफडी स्कीम (FD Scheme) पर बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों (fixed deposit investors) को ज्यादा ब्याज दे रहा है। बैंक (bank) ने एफडी ग्राहकों (FD customers) को खुशखबरी देते हुए इन दोनों योजनाओं की निवेश की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। ज्ञात हो कि पहले इन दोनों योजनाओं में 30 जून के बाद आप निवेश नहीं कर सकते थे लेकिन बैंक में अब इसको 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है।

SBI के FD में इन्वेस्ट करना चाहते हैं उनके लिए यह खुशखबरी है।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) में निवेश को इच्छुक लाभार्थी को बेहतरीन रिटर्न मिल रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन (senior citizens) इन स्कीम्स में निवेश करता है तो बैंक उनको 7.6 प्रतिशत ब्याज दर से रिटर्न देगी।

एसबीआई (sbi) ने WeCare योजना का डेडलाइन भी बढ़ा दिया है। पहले यह योजना 30 जून को बंद हो रही थी लेकिन अब 30 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुली रहेगी। इस योजना के अंतर्गत 7.5 प्रतिशत ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) की एक और महत्वपूर्ण फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) अभी मार्केट में उपलब्ध है। इसका नाम है अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash Yojana)। यह योजना 400 दिनों की है।