Indian Railway : बारात के लिए कैसे बुक करें ट्रेन का पूरा कोच या सीट? यहां जानिए..

How To Book A Train For Wedding : नवंबर का महीना शुरू होते ही शादी का सीजन शुरू हो गया. ऐसे में जिन लोगों के घर में शादी है, वो लोग शादी की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन आप सभी लोग जानते ही होंगे, शादी के मौके पर दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए बारात लेकर जाता है. ऐसे में कम दुरी के लिए लोग बस, स्कॉर्पियो या फिर बोलोरो का उपयोग करते हैं. वहीं, अगर बारात दुरी हो तो लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं.

अब ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या बारात के लिए ट्रेन का पूरा कोच बुक करना सही होता या फिर कोच की सीटें? तो आपको बता दें दोनों की बुकिंग में बहुत बड़ा अंतर होता है, यह बात कई लोगों को पता नहीं है. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.

भारतीय रेलवे के अनुसार, जब आप ट्रेन में सीट बुक करते हैं तो रेलवे आपसे सिर्फ सीट का किराया लेता है और अन्‍य चार्ज नहीं वसूल करता है. वहीं, अगर आप ट्रेन का पूरा कोच बुक करते हैं तो आपको कई तरह के चार्ज का भुगतान करना पड़ता है. ऐसे में आपको ट्रेन का कोच बुक करना काफी महंगा पड़ता सकता है.

ट्रेन की कोच कैसे बुक करें

आपको बता दें की ट्रेन के कोच की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC FTR की वेबसाइट पर की जा है. ध्यान रहे FTR पंजीकरण यात्रा की तारीख से ज्यादा से ज्यादा 6 महीने पहले और कम से कम 30 दिन पहले किया जा सकता है. आप एक ट्रेन में FTR पर अधिकतम 2 कोच बुक कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now