कैसे बनते है Train Driver? कितनी मिलती है सैलरी, क्या है योग्यता? जानें – सबकुछ

How to become Train Driver? देश में युवाओं के बीच रेलवे की नौकरी को लेकर एक अलग ही क्रेज है। इसके लिए हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स रेलवे की परीक्षा में बैठते हैं। रेलवे विभिन्न पदों के लिया भर्तियां निकालता है।

ऐसे में लोको पायलट के लिए भी परिक्षा ली जाती है। हालाकि लोग लोको पायलट की नौकरी से लेकर सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानना चाहते हैं। तो आइए लोको पायलट की नौकरी से जुड़ी पात्रता से लेकर अप्लाई की प्रक्रिया तक के बारे में जानते हैं।

लोको पायलट के लिए कौन है पात्र

रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए आपका कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। यह डिग्री किसी भी ग्रेड के मैकेनिकल टेक्नीशियन या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की हो सकती है।

लोको पायलटों को शुरुआत में रेलवे में सहायक के तौर पर भर्ती किया जाता है। इसके बाद अनुभव के आधार पर उन्हें प्रमोट किया जाता है। इसमें भर्ती होने के लिए आपकी उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए।

इस तरह होती है लोको पायलट की भर्ती

लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है। इसमें आपसे रीजनिंग, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपकी मेडिकल और ट्रेनिंग शुरू कर दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पायलट को मालगाड़ी चलाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। बाद में अनुभव के मुताबिक उसे यात्री ट्रेनें चलाने की इजाजत मिल जाती है।

कितनी होती है लोको पायलट की सैलरी

आपको बता दें कि लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की शुरुआती सैलरी में काफी अंतर होता है। असिस्टेंट लोको पायलट को शुरुआत में रेलवे 30000 से 35000 रुपये तक सैलरी देता है। इसके बाद जैसे-जैसे उसका अनुभव बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे उसे प्रमोशन मिलता जाता है, साथ ही सैलरी भी बढ़ती जाती है।