Railway में कैसे बनें Guard? मिलती है 50 हजार तक सैलरी, कैसे होता है प्रमोशन? जानें- सभी डिटेल…

Railway Guard Naukri: देश में सरकारी नौकरी का एक अलग क्रेज है। सरकारी नौकरी में भी रेलवे नौकरी को सबसे अच्छा मानते हैं। इसमें नौकरी पाने के लिए लाखों युवाओं हर साल एग्जाम देते हैं। रेलवे में व्यक्ति किसी पद पर हो सैलरी और सुख सुविधाएं अच्छी मिलती है।

ऐसे में क्या आपको पता है कि रेलवे गार्ड की सैलरी कितनी होती है और लोग कैसे रेलवे कार्ड बनते हैं। यदि यह सब आपको नहीं पता तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम रेलवे गार्ड से जुड़ी सभी पहलुओं को जानेंगे।

योग्यता और सैलरी

रेलवे गार्ड के पद पर भर्ती आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के माध्यम से की जाती है। इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए। रेलवे गार्ड के पद पर भर्ती होने के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा सैलरी की बात करें तो कुल सैलरी 46,212 रूपये है।

रेलवे गार्ड का क्या काम होता है?

रेलवे में गार्ड का काम बहुत ज़िम्मेदारी भरा होता है। मालगाड़ी में रेलवे गार्ड ट्रेन के आखिरी डिब्बे में रहता है। रेलवे गार्ड भी इमरजेंसी ब्रेक लगाता है। वह ट्रेन ड्राइवर को ट्रेन लाने और रोकने की इजाजत देता है। वह झंडे या रोशनी दिखाकर जाने/रुकने का संकेत देता है। रेलवे गार्ड के जॉब प्रोफाइल में पूरी ट्रेन की जाँच करना शामिल होता है।