Tata की नई Electric Cycle लॉन्च- महज 10 पैसे प्रतिकिमी का खर्च और फटाफट होगी चार्ज…

Electric Cycle : इलेक्ट्रिकल मार्केट की दुनिया में अब टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की कंपनी Stryder ने आमजन के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिकल साइकल लॉन्च की है। देखा जाए तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल में शानदार बैटरी बैकअप आपको मिलता है और इसकी कीमत भी 26,000 रुपये के लगभग है। अगर आपको पास ही बाजार जाना है या आपका ऑफिस घर के पास है तो आपके यह इलेक्ट्रिक साइकिल काफी किफायती साबित होगी।

Stryder Zeeta Plus की बैटरी

आपको Stryder कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकल Zeeta Plus में पावरफुल बैटरी बैकअप मिलता है। कंपनी ने इसमें 36-वाल्ट/6ah की बैटरी मिलती है। जिस पर ये 216Wh का पावर जनरेट करती है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि ये हर तरह की रोड पर आपको आरामदायक सफर का एहसास कराएगी। इस इलेक्ट्रिक साइकल में आपको Zeesta ई-बाइक की तुलना में बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है।

स्पीड, रेंज और फीचर्स

इसके अलावा Stryder कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल आपको बिना पेडल के भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड दे सकती है। इसके अलावा अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं तो पेडल के साथ ही ये आपको 30 किलोमीटर की रेंज देगी। इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में कम से कम 3 से 4 घंटे लग जाते हैं।

Stryder Zeeta Plus को एक स्टील हार्डटेल फ्रेम पर बनाया गया है जो कि स्मूथ और आधुनिक डिजाइन के बनाया गया है। इसके दोनों साइड आपको डिस्क ब्रेक सेफ्टी दी गई है और साथ ही में पावरफुल ऑटो कट ब्रेक सिस्टम से लैस है।

Ek किमी पर आएगा इतना खर्च

इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने में ये इलेक्ट्रिक साइकिल जितनी बिजली खाती है इस हिसाब से आपको प्रति किलोमीटर आपको 10 पैसे का खर्च आता है। इसमें डिस्प्ले पर टाइम, बैटरी रेंज आदि की जानकारी दिखेगी।