Railway को कहाँ से होती है बंपर कमाई? यात्रियों से मिलता है सिर्फ 20 फीसदी पैसा….

Indian Railways Earnings : भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा चौथ रेल नेटवर्क है और इसमें हर रोज 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इसके अलावा देश में 9000 से ज्यादा मालगाड़ियां भी रेलवे द्वारा चलाई जाती है और इतने बड़े नेटवर्क को चलाने के लिए रेलवे को काफी पैसा खर्च भी करना पड़ता है। रेलवे को इतना बड़ा नेटवर्क चलाने और उसके रखरखाव में कितना खर्च आता होगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

लेकिन क्या केवल यात्रियों से कमाए हुए पैसे से ही रेलवे का खर्च चला जाता है? बिलकुल नहीं, क्योंकि यात्रियों से कमाए हुए पैसे से रेलवे का सिर्फ 20 फीसदी खर्च ही निकलता है। तो फिर बाकी खर्च की पूर्ति रेलवे कैसे करता है आज इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। आइये जानते है विस्तार से…..

वाणिज्य मंत्रालय के एक सरकारी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे को यात्रियों की टिकट से केवल 20 फीसदी की कमाई होती है। वित्तवर्ष 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार यात्री किराये से 20.2 फीसदी की कमाई रेलवे को हुई है। जबकि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई माल ढुलाई से होती है। पिछले वित्त वर्ष के अनुसार राजस्व में माल भाड़े से 75% से ज्यादा कमाई हुई है। इसके अलावा 4.6 फीसदी कमाई अन्य स्त्रोतों से होती है जिसमें कबाड़ की बिक्री शामिल है।

फ्रेट कोरिडोर से बढ़ेगा मुनाफा

रेलवे को इस बात की जानकारी है कि उसे सबसे ज्यादा कमाई माल भाड़े से होती है और वह यात्री सुविधाओं के साथ ही मालगाड़ियों के बेहतर आवागमन के कदम भी उठा रही है। भारतीय देश के प्रमुख शहरों से बंदरगाहों तक फ्रेट कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद आयात किए गए सामान को आसानी से शहरों तक पहुंचाया जा सकेगा।

चालू वित्त वर्ष में कितनी कमाई

इस वित्त वर्ष 2022-23 में अक्टूबर तक रेलवे को करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। इस कमाई में यात्री किराये से करीब 35.5 हजार करोड़ जबकि माल ढुलाई से 1 लाख करोड़ की कमाई हुई है।

रोजाना कितनी माल ढुलाई

रेलवे द्वारा हर रोज 9,141 मालगाड़ी चलाई जाती है। ये देश के हर कोने में माल की सप्लाई करती है। इनसे हर रोज 20.38 करोड़ टन माल की ढुलाई की जाती है। इसके अलावा भारतीय रेलवे 450 किसान रेल सर्विस भी चलाता है, जिसके जरिये 1.45 लाख टन एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट की ढुलाई होती है।