Indian Railway : अब ट्रेनों में SL डिब्बे की जगह लगेंगे इकॉनोमी कोच, जानें- कितना महंगा होगा टिकट

डेस्क : भारतीय रेलवे अपने ट्रेनों को दिनों दिनों विकसित कर रहा है। देश में वंदे भारत एक्सप्रेस दौर रही है। इसी बीच कई आम ट्रेनों में भी स्प्लीपर कोच की जगह इकोनॉमिक कोच (Economy Coach) लगाए जा रहे हैं। ऐसे में कई सारे यात्री इसको लेकर चिंतित भी हैं.

कि इकोनॉमी कोच के किराए भी अधिक होंगे। वहीं स्लीपर कोच की संख्या घट रही है। रेलवे सस्ते और आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है। लेकिन स्लीपर कोच को इकोनॉमी में बदलने से लोग परेशान हो रहे हैं।

इकोनॉमी कोच कैसे होते हैं?

अगर आपके टिकट पर M लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि थर्ड एसी के अलावा यह कौन सा कोच है। वैसे आपको बता दें कि ये कोच कुछ ही ट्रेनों में जोड़े गए हैं, जिनमें सुविधाएं थर्ड एसी जैसी ही हैं, लेकिन थर्ड एसी से थोड़ी अलग हैं। इन्हें थर्ड एसी की तुलना में कम आरामदायक भी माना जा सकता है और इनका किराया भी थर्ड एसी के किराए से कम होता है।

अगर इकोनॉमी कोच की बात करें तो इसमें सीटें ज्यादा होती हैं और इससे सीट के साइज और सीटों के बीच रखी जगह में फर्क पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 83 बर्थ हैं, जबकि सामान्य कोच में सिर्फ 72 सीटें होती हैं। ऐसे में 72 सीटों की जगह 83 सीटों को एडजस्ट किया जाता है ये स्लीपर से एक क्लास ऊपर और थर्ड एसी से एक क्लास नीचे के कोच हैं। हालाँकि, इसमें AC है और यह थर्ड AC के समान है। किराये की बात करें तो इकोनॉमी का किराया स्लीपर से 2.4 गुना ज्यादा है।