Indian Railway : अब ट्रेनों में स्लीपर की जगह लग रहे इकॉनोमी कोच, जानें- कितना महंगा होगा टिकट

Indian Railway : देश में रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में यात्री अपने सुविधा अनुसार कोचों का चयन कर सफर करते हैं। इसी बीच ग्वालियर की चार ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह इकोनॉमी कोच लगाए गए।

इकोनामी कोच लगाए जाने वाली ट्रेनों में सुशासन एक्सप्रेस और दौर एक्सप्रेस पहले ही इकोनॉमी कोच लगाए जा चुके हैं। इसकी के साथ दो दिन पहले ग्वालियर- अहमदाबाद में भी दो इकोनॉमी कोच जोड़े गए। ट्रेनों में इकोनॉमी कोच लगाने से स्लीपर और जनरल कोचों की संख्या घटती जा रही है, जिन बोगियों में आज भी देश की आधी आबादी सफर करती है।

ये है इकोनॉमी

अगर आपके टिकट पर M लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि थर्ड एसी के अलावा ये कौन सा कोच है? वैसे आपको बता दें कि ये कोच कुछ ही ट्रेनों में जोड़े गए हैं, जिनमें सुविधाएं थर्ड एसी जैसी ही हैं, लेकिन थर्ड एसी से थोड़ी अलग हैं। इन्हें थर्ड एसी की तुलना में कम आरामदायक भी माना जा सकता है और इनका किराया भी थर्ड एसी के किराए से कम होता है।

अगर इकोनॉमी कोच की बात करें तो इसमें सीटें ज्यादा लगती हैं और इससे सीट के साइज और सीटों के बीच रखी खाली जगह में फर्क पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 83 बर्थ हैं, जबकि सामान्य कोच में सिर्फ 72 सीटें होती हैं। ऐसे में 72 सीटों की जगह 83 सीटों का समायोजन किया गया है। ये कोच स्लीपर से एक क्लास ऊपर और थर्ड एसी से एक क्लास नीचे के हैं। हालाँकि, इसमें AC है और यह थर्ड AC के समान है।