अब सड़कों पर पालतू जानवर छोड़ने वालों की खैर नहीं- Nitin Gadkari ने कही बड़ी बात! जानें –

Nitin Gadkari : आजकल देश की हर सड़क पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं और इन दुर्घटनाओं के कारण आमजन के साथ-साथ लोगों की शारीरिक व आर्थिक हानि भी हो रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ) ने इस बारे में लोकसभा में बात करते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार काफी सजग है और सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के बाद इनका ऑडिट करके उपाय निकाला जाएगा।

इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि सड़क दुर्घटनाओं के होने का कारण आखिरकार क्या है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगातार सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होने से हम चिंता में हैं और इन्हें कम करने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे है। उन्होंने प्रश्न काल के दौरान बताया कि देश की सड़कों की गुणवत्ता में सुधार के बाद तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है और अब इसे लेकर सड़कों का ऑडिट करवाया जायेगा।

केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

संसद में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘हम सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्क है और सड़क हादसों को कम करने के लिए ऑडिट करेंगे व जनता के सहयोग से उपाय किए जा रहे है।‘ इसके अलावा राज्य सरकारों को सलाह देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कई ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग जिनकी अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों पर रात के समय किसान अपने जानवरों को खुला छोड़ देते है और इस कारण कई एक्सीडेंट भी हो रहे हैं।

सड़कों का कराया जायेगा ऑडिट

केंद्रीय मंत्री ने सलाह दी है कि राज्य सरकारों द्वारा जानवरों को सड़कों पर आने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नियम कायदे बनाने होंगे। इसके अलावा उनसे झारखण्ड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र के कुछ फ्लाईओवर के निर्माण में देरी के बारे में भी सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि निर्माण के लिए निविदा देरी से निकलने के कारण देरी हुई है। इसके अलावा ये भी पता लगाया जायेगा कि आखिरकार बुलाया और के निर्माण में राज्य का लोक निर्माण विभाग जिम्मेदार है या फिर हमारे मंत्रालय की तरफ से कुछ गड़बड़ की गई है।