Thursday, July 25, 2024
Railway News

अब Bihar से अयोध्या जाना होगा और आसान, यहाँ से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें- रूट ….

डेस्क : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में जबरदस्त उत्साह है। भारत के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में बिहार से भी कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दरअसल, भागलपुर से अयोध्या तक ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन आस्था स्पेशल ट्रेन के नाम से चलने वाली है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अब रेलवे भागलपुर के लोगों को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर और रामलला के दर्शन के लिए यहां से सीधी ट्रेन चलाने जा रहा है। आइए जानते हैं इस ट्रेन के रूट और टाइम टेबल के बारे में।

सोमवार की रात 12:11 बजे आस्था स्पेशल ट्रेन आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 12:16 बजे भागलपुर से खुलेगी। यह ट्रेन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के न्यू बोंगाईगांव स्टेशन से चलकर बनारस से भागलपुर और जमालपुर होते हुए अयोध्या तक जाएगी। ट्रेन सोमवार, 5 फरवरी को न्यू बोंगाईगांव से रवाना होगी। वापसी में, यह बुधवार, 7 फरवरी को रात 8:30 बजे अयोध्या से भागलपुर होते हुए आगे बढ़ेगी। ट्रेन में 24 ICF रेक होंगे।

मुंगेर रेल पुल के उद्घाटन के आठ साल बाद मात्र तीन ट्रेनों का परिचालन

दैनिक रेल यात्री संघ ने मुंगेर रेल सह सड़क पुल के उद्घाटन के लगभग 8 साल बाद भी केवल तीन ट्रेनों के परिचालन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रेल मंत्री से पुल की स्थापित क्षमता का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने आम लोगों को अधिक से अधिक नियमित एवं उपयुक्त रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।