क्या आप जानते है ट्रेन खुलने से 10 म‍िनट पहले म‍िलेगा Confirm Train Ticket…

सुमन सौरब
2 Min Read

How To Get Confirm Train Ticket : भारत में रोजाना लाखों लोग रेलवे के माध्यम से अपना यात्रा को पूरा करते हैं. इस सफर के दौरान कई यात्रियों को कंफर्म सीट मिल पाती है तो कई यात्रियों को नहीं मिल पाती है. हालांकि, भारतीय रेलवे के द्वारा यात्रियों के हिसाब से अलग-अलग कोच लगाए गए हैं. जैसे:- जनरल, स्लीपर, फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी इत्यादि.

आप सभी लोग जानते ही होंगे की रेलवे में जनरल टिकट के अलावा किसी भी कोच में सफर करने के लिए पहले आपको रिजर्वेशन करवाना पड़ता है. चाहे आप काउंटर से करवाइए या फिर ऑनलाइन. लेकिन, ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ के कारण अब कंफर्म सीट पाना काफी मुश्किल हो गया है. कई यात्री तो कंफर्म टिकट पाने के लिए 2 महीना पहले ही रिजर्वेशन करवा लेते हैं.

लेकिन क्या हो अगर आपको अचानक से कहीं जाना हो परंतु आपका कंफर्म टिकट नहीं है तो आप क्या करेंगे? इसके लिए लोगों को बस एक ही उपाय दिखता है तत्काल टिकट..लेकिन उसके लिए भी 1 दिन पहले से बुकिंग करानी होती है. कई बार तो तत्काल टिकट के भरोसे बैठने पर भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन चलने से महज 4 घंटा पहले आपको कंफर्म सीट मिल जाएगी. जी हां..सही सुन रहे है आप! इस सुविधा को रेलवे “करंट टिकट सेवा” कहते हैं. कई लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

बता दे की भारतीय रेलवे की इस सुविधा का उपयोग आप ट्रेन चलने से महज 3-4 घंटे पहले कर सकते हैं. इससे न सिर्फ ट्रेन की सभी सीटें भर जाती हैं, बल्कि यात्रियों को भी आखिर समय में कंफर्म सीट मिल जाता है. “करंट टिकट बुक” करने के आप IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको उस ट्रेन का नंबर डालना है जिससे आपको यात्रा करना है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।