क्या Train में बिना टिकट कर सकते हैं सफर? ये नियम जान लें वरना फंस जाएंगे मुसीबत में….

Railway : देश में हर रोज लाखों यात्री ट्रेन में सफर करते है और लोग इसमें लंबी दूरी के यात्रा सभी को लाभदायक और बेहतर लगती है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को टिकट को लेकर होती है। जो लोग पहले से कहीं जाने के बारे में सोचते है.

वो एडवांस बुकिंग कर लेते है। लेकिन कई बार कहीं अचानक जाने का प्लान बन जाता है, तब टिकट बुकिंग करना और कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। आइये आपको बताते है कि ऐसे में आप कैसे टिकट प्राप्त कर सकते है?

अगर आप बिना टिकट के ट्रेन में सफर करते है और आप पकड़ में आ जाते है तो वहाँ तक आपसे किराया वसूला जा सकता है। इसके साथ ही आपसे जुर्माना वसूला जा सकता है। यहां हम आपको इमरजेंसी में बिना टिकट ट्रेन में सवार होने पर जुर्माना भरने से बचने का तरीका बता रहे हैं।

बिना टिकट यात्रा करना रेलवे नियमों के खिलाफ

अगर आप बिना टिकट ट्रेन में सफर करते है तो ये एक दंडनीय अपराध माना जाता है और ऐसे में आपसे जुर्माना वसूला जाता है और आपको जेल भी हो सकती है। अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो आपको 250 रुपये जुर्माने के साथ आपको जहां से ट्रेन में चढ़े हैं, वहां से लेकर जहां तक जाना है, उसका निर्धारित किराया देना होता है।

बिना टिकट सफर करने से पहले जान ले ये नियम

अगर आपको इमरजेंसी में यात्रा करनी है और आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है तो आप प्लेटफार्म टिकट पर भी यात्रा कर सकते है। प्लेटफार्म टिकट लेने के बाद आपको TTE से मिलना होगा और जहां तक आपको यात्रा करनी है, वहाँ तक की टिकट आपको TTE बनाकर देता है। इसके बाद ट्रेन में खाली सीट आपको दे दी जाती है। इसके बाद आराम से ट्रेन में सफर कर सकते है।

ट्रेन में चढ़ने के बाद ऑनलाइन टिकट करें बुकिंग

इसके अलावा आप ट्रेन में चढ़ने के बाद भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। आपको रेलवे के UTS ऐप पर अनारक्षित ट्रेन की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। ये ऐप एंड्राइड और iOS दोनों पर ही उपलब्ध है। इसके जरिये आप अनारक्षित टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकते है।