Patna से जल्द खुलेगी 2 नई Vande Bharat Express, ये रहा टाइम टेबल और किराया….

Vande Bharat Express : बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत पटना से दो अलग-अलग रूटों के लिए होने जा रही है। इसमें से 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके अलावा, पटना लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का परिचालन कार्य भी प्रगति पर है। इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के बाद लोगों को आवागमन के लिए एक अच्छा विकल्प मिलेगा। इसके अलावा, वंदे को रूट का पता है जिससे भारत से यात्रा करते समय समय की काफी बचत होगी।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के प्रस्ताव के मुताबिक, पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का सफर महज 7 घंटे में पूरा हो जाएगा। पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत सुबह 6 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और 7 बजे किशनगंज पहुंचेगी। सुबह 8.30 बजे कटिहार में रुकेगी और दोपहर 1 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 3 बजे पटना से रवाना होगी और रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वंदे भारत को मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाने का प्रस्ताव है। दोनों शहरों के बीच कुल दूरी 471 किलोमीटर है।

लखनऊ से पटना तक वंदे भारत ट्रेन

वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का कहना है कि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अगर बात लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की करें तो उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रूट सर्वे पूरा कर लिया है। रेल कोच फैक्ट्री से इस ट्रेन का रैक भी रेलवे बोर्ड को आवंटित कर दिया गया है।

इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी हो सकती है। आपको बता दें कि लखनऊ से देहरादून तक वंदे भारत चलाने को लेकर सर्वे एक महीने पहले ही कर लिया गया था। यह सर्वेक्षण कार्य उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल द्वारा पूरा किया गया है।