Indian Railway : अब चलती ट्रेन में ढूंढे खाली सीट, नहीं लगाने पड़ेंगे TTE के चक्कर! जानें- विस्तार से…

Indian Railway : रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए अब कई सारी सुविधाएं आ गई है। पहले के वक्त में सीट न मिलने पर TTE के पीछे-पीछे भागना पड़ता था ताकि हमें एक सीट बैठने के लिए मिल जाए, लेकिन अब आपके लिए रेलवे की तरफ से कई सारी सुविधाएं आ गई है। अब आप बिना TTE के पीछे भागे और बिना लॉगिन किए आईआरसीटीसी ऐप के द्वारा पता लगा सकते हैं कि ट्रेन में कितनी सीट खाली है?

इस ऐप की मदद से आसानी से सीट ढूंढ सकते हैं। अगर आपके पास कंफर्म टिकट मौजूद नहीं है तो आप इस ऐप की मदद से अपने लिए आसानी से सीट ढूंढ सकते हैं।

आईआरसीटीसी ऐप के द्वारा ढूंढे खाली सीट

  • सबसे पहले आपको IRCTC का ऐप चालू करना होगा जिसमें बुक टिकट बॉक्स के ऊपर ही आपको वैकेंसी और चार्ट का ऑप्शन नजर आने लगेगा।
  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपको रिजर्वेशन चार्ट की लिस्ट ओपन होती नजर आएगी।
  • आगे चलकर आपको बॉक्स में ट्रेन का नाम और नंबर टाइप करना है उसी के साथ अपना बोर्डिंग स्टेशन भी लिखना है।
  • आगे चलकर आपको बुक की गई सीडीएस के साथ-साथ जितनी भी ट्रेन की सीट खाली है वह नजर आने लगेगी।
  • इस लिस्ट में आप अपनी मर्जी से बर्थ और अलग-अलग क्लास में कितनी सीट्स खाली है, वह देख सकते हैं। IRCTC ऐप की मदद से ढूंढे खाली सीट:
  • आप अपने एंड्रॉयड फोन पर आसानी से आईआरसीटीसी ऐप की मदद से खाली सीट ढूंढ सकते हैं। इसलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से खाली सीट अपने लिए बुक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको IRCTC ऐप खोलना है इसके बाद आपको ट्रेन आइकन पर डबल क्लिक करना है।
  • आगे चलकर चार्ट वेकेंसी पर जब आप क्लिक करेंगे इस दौरान आपको रिजर्वेशन चार्ट नजर आना शुरू हो जाएगा। फिर आपको अपनी यात्रा का स्थान, ट्रेन नंबर और ट्रेन का नाम लिखना है।
  • यह सभी जानकारी डालने के बाद अपने आप ही एक लिस्ट सामने आएगी जिसमें अलग-अलग कोच के हिसाब से आपको बताया जाएगा कि कौन-कौन सी सीट खाली है। इस ऐप की खास बात यह है कि आपको इस ऐप में लॉगिन करने की जरूरत नहीं है।