Rajasthan CM : राजस्थान में किसके सिर सजेगा CM का ताज? रेस में चलने लगे ये बड़े नाम….

Rajasthan Election Result 2023   : राजस्थान में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर उठापटक जारी है। कई बड़े नेताओं की नजर कुर्सी (Rajasthan CM Face) पर है। लेकिन कई ऐसे नाम भी हैं जिनको लेकर चर्चा तेज है। वसुंधरा राजे भी गुटबाजी में लगी हुई हैं। बताया जा रहा है कि राजे ने पिछले मंगलवार को 70 विधायकों से मुलाकात की थी।

इन सभी का समर्थन वसुंधरा राजे को मिल रहा है. वहीं दीया कुमारी का नाम काफी दमदार बताया गया है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि कुर्सी किसे मिलेगी। लेकिन कुर्सी तक पहुंचने के लिए वसुंधरा राजे कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हालांकि इस लिस्ट में ओम बिलरा, अश्विनी वैष्णव, बाबा बालकनाथ जैसे कई चेहरे शामिल हैं।

दरअसल, चुनाव नतीजे आने से तीन दिन पहले ही वसुंधरा सक्रिय हो गई थीं। उन्होंने उन निर्दलीय विधायकों से भी संपर्क किया था जिनके जीतने की संभावना थी। वह खुद विधायकों को फोन कर बधाई दे रही थीं। नतीजा ये है कि राजस्थान की 200 में से 199 सीटों के नतीजों में बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं। वहीं, कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है। बाकी सीटें अन्य छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में गई हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद से राज्य में सियासी घमासान तेज हो गया है।

अन्य दावेदार भी सक्रिय

राजनीतिक विश्लेषक ओम बिरला, बाबा बालक नाथ और दीया कुमारी के नाम को भी मजबूत बता रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है कि जब पार्टी बिना किसी चेहरे के चुनाव में बहुमत हासिल कर सकती है तो उसे राजे की जरूरत नहीं है। इसी वजह से अन्य नामों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को कुछ निर्दलीय विधायकों से भी मुलाकात की।