इन लोगों की चमकी किस्मत! सरकार Account में क्रेडिट करेगी ₹5000, जानें- विस्तार से…

डेस्क : साल 2023 का आखरी महीना चल रहा है। लोग नए साल की तैयारी में जुड़ चुके हैं। इसी बीच लोगों को नए साल के मौके पर जनवरी महीने में खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सम्मान निधि (Pradhan Mantri KIsan SAmman Nidhi) की 16वीं किस्त और मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) के तहत मिलने वाली पेंशन की राशि एक साथ क्रेडिट के जाएगी। इससे पात्र लाभान्वितो को 5000 रूपये एक साथ खाते में आएंगे। यानी की 2000 की जगह इस बार आपके खाते में 5 हजार रुपए डाले जाएंगे। आइए कब तक आएंगे पैसे इसके बारे में जानते हैं।

16वीं किस्त की सूची तैयार हो रही है

आपको बता दें कि अगले साल देश के कई राज्यों में पंचायत चुनाव हैं। ऐसे में केंद्र सरकार किसानों को समय पर लाभ देना चाहती है। इसलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 16वीं किस्त के लिए जनवरी माह में ही सूची तैयार करने को कहा गया है।

आपको बता दें कि नवंबर महीने में ही पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 8 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 15वीं किस्त ट्रांसफर की थी। हालांकि, हर साल लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आ रही है। जिसका मुख्य कारण ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन नहीं कराना है।

अब तक 15 किश्तें जमा

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं। जिसमें प्रति तिमाही 2000 रुपये देने का प्रावधान है। सरकार अब तक किसानों के खातों में 15 किश्तें भेज चुकी है।

बताया जा रहा है कि 16वीं किस्त भी जनवरी के किसी हफ्ते में सही समय पर खाते में जमा कर दी जाएगी। लेकिन इस बार किसान दोगुनी खुश होंगे। क्योंकि जिन किसानों ने मानधन योजना के लिए आवेदन किया है। साथ ही उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो गई है। ऐसे किसानों को निधि के साथ मानद पेंशन भी मिलेगी। यानी इन किसानों के खाते में सीधे 5000 रुपये आएंगे।