Friday, July 5, 2024
National News

नावकोठी में चौथे चरण में मतदान शुरू

बेगूसराय में आज लोकतंत्र का महापर्व है। इस अवसर पर जिले के विभिन्न हिस्सों में मतदान होगा। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है।प्रखंड में कुल 70मतदान केन्द्र हैं।ये मतदान केंद्र 42सरकारी भवनों में अवस्थित हैं। इन मतदान केन्द्रों पर बिजली,पेयजल, शौचालय,उपस्कर सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गयी हैं।बुथों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं ताकि वेव कास्टिंग की जा सके तथा स्वच्छ एवं पारदर्शी मतदान हो सके।

सरकारी स्कूलों में अवस्थित बुथों पर मतदान कर्मियों के लिए भोजनादि की व्यवस्था के लिए रसोइयों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। इस प्रखंड में दो विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें अनुसूचित जाति क्षेत्र बखरी और चेरिया बरियारपुर हैं।147-अजा विधानसभा में कुल 56मतदान केन्द्र हैं। इसमें 57326मतदाता जिसमें 30143पुरुष मतदाता तथा27183महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 141-चेरियाबरियारपुर विधानसभा के 14मतदान केन्द्रों पर कुल 17213मतदाताओं में 8457पुरुष मतदाता तथा 7756महिला मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे।
प्रत्येक बुथ पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है। मतदानकर्मी अपने अपने बुथ पर पहुंच चुके हैं।