SSC CGL Tier 1 result: एसएसी सीजीएल टायर 1 का रिजल्ट जारी हो गया है. कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल का रिजल्ट और कटऑफ अपने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया है. यहां आपको रिजल्ट का सीधा लिंक, टियर 1 कटऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट का पीडीएफ भी देख सकते हैं.
SSC CGL Tier 1 result: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
-सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
-होमपेज पर परिणाम के ऑप्शन पर जाएं या एसएसी सीजीएल 2025 परिणाम का सीधा लिंक भेजे
-टायर वाइज या पोस्ट वाइज रिजल्ट 2025 सेलेक्ट करें
-पीडीएफ खोलें या अपना रोल नंबर खोजें
-यदि आपका रोल नंबर दिख जाता है तो आपका क्वालिफाई कर चुके हैं.
-पीडीएफ में नाम, स्कोर और केटेगरी की जानकारी दी गई होती है.
-परिणाम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
कब हुई थी परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा 12 से 26 सितंबर और 14 अक्तूबर को आयोजित हुई थी. एसएससी सीजीएल परीक्षा विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.
13 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण
टियर 1 परीक्षा में 13 लाख से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें जेएसओ यानि जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के सेकेंड लेवल एग्जाम के लिए कुल 6,196 कैंडिडेट्स, सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड 2 के लिए 2,781 कैंडिडेट्स और अन्य पदों के लिए 1,30,418 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं. करीब 49 उम्मीदवारों के रिजल्ट को आयोग ने लंबित मुकदमे और अदालती मामलों के कारण होल्ड कर दिया है
ये भी पढ़ें: VB-G-Ram-G Bill 2025: जबरदस्त हंगामे के बीच पास हुआ बिल, सदन में फंटी विधेयक की कॉपी


