Friday, July 26, 2024
National News

Rajasthan CM Face : जानें कौन हैं दीया कुमारी, जिनके मुख्यमंत्री बनने के लग रहे हैं कयास

Rajasthan CM Face: राजस्थान विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और ये सबके सामने आ चुका है। चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है। इस बीच एक नाम काफी चर्चा में है। ये नाम राजकुमारी दीया का है। बताया जा रहा है कि दीया कुमारी राजस्थान की अगली मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। आप में से ज्यादातर लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में नहीं जानते होंगे। ऐसे में आज हम दीया कुमारी से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा करेंगे। आईए जानते हैं।

दीया कुमारी (राजकुमारी दीया कुमारी फोटोज) ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से 71,368 वोटों से चुनाव जीत लिया है। अभी तक वह राजसमंद सीट से बीजेपी सांसद थीं, लेकिन पार्टी ने एक खास रणनीति के तहत उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा, जिसमें वह सही साबित हुईं। दीया कुमारी जयपुर रियासत के आखिरी महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं। उनके पिता भवानी सिंह एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और होटल व्यवसायी थे।

अरबों रुपये की मालकिन

दीया कुमारी (राजकुमारी दीया कुमारी फोटो) का जन्म 30 जनवरी 1971 को हुआ था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं। वह एक अरबपति महिला हैं, जो जयपुर के सिटी पैलेस सहित कई संपत्तियों, व्यवसायों, ट्रस्टों और स्कूलों की मालिक हैं।

राजनीति देख कर ही पाली बढ़ी

दीया कुमारी (राजकुमारी दीया कुमारी फोटोज) ने बचपन से ही राजनीति देखी है। उनकी सौतेली दादी और जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी तीन बार जयपुर से सांसद रह चुकी हैं। ये सभी चुनाव उन्होंने भारी अंतर से जीते। उनके पिता भवानी सिंह ने भी जयपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पति से तलाक हो गया

राजकुमारी दीया कुमारी का विवाह नरेंद्र सिंह से हुआ था। वह शाही परिवार के बाहर से थे और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। साल 2018 में उनका तलाक हो गया। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम पद्मनाभ सिंह, लक्ष्यराज प्रकाश सिंह और गौरवी कुमारी हैं।

साल 2013 में विधायक बने

वहीं साल 2013 में बीजेपी ने उन्हें राजस्थान की सवाई माधोपुर सीट से विधान सभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में जीतकर वह पहली बार विधायक बनीं। साल 2018 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। संयोग से उस चुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें राजसमंद सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया, जिसमें उन्हें 8.58 लाख वोट मिले और करीब 5.51 लाख वोटों के भारी अंतर से जीतकर वह संसद पहुंची। इस जीत से उनका कद काफी बढ़ गया था।

पार्टी को दिया विश्वास

राजस्थान में फिर से जीत हासिल करने के लिए पार्टी ने कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा, जिनमें दीया कुमारी (Rajkumari Diya kumari) भी शामिल थीं। पार्टी ने उन्हें जयपुर की विद्यानगर सीट से मैदान में उतारा, जिसमें वह भारी अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहीं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।