Rice Export Ban : अब चावल की कीमत में आएगी गिरावट- सरकार ने निर्यात पर लगाया बैन!

Rice Export Ban : भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। ऐसे में आने वाले महीनों में कई त्यौहार मनाए जायेंगे। इसे देखते हुए सरकार कई फैसले ले रही है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध त्योहारों में घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और कीमतों पर काबू पाने के लिए लगाया गया है। आइए इस पर सरकार ने क्या कहा यह जानते हैं।

इन देशों में किया जाता है निर्यात

वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत से गैर-बासमती सफेद चावल का कुल निर्यात 4.2 मिलियन डॉलर था, जबकि पिछले वर्ष 2.62 मिलियन डॉलर था। भारत के गैर-बासमती चावल को विशेष तौर पर थाईलैंड इटली अमेरिका स्पेन श्रीलंका आदि जगहों पर निर्यात किया जाता है।

मंत्रालय ने दी यह जानकारी

विदेश व्यापार महानिदेशालय की एक अधिसूचना के अनुसार, गैर-बासमती सफेद चावल की निर्यात नीति को मुफ्त से बदलकर प्रतिबंधित कर दिया गया है। त्योहारों के समय गैर बासमती चावल की उपलब्धता रहे इस उद्देश्य निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया। इससे कीमत पर भी काबू पाया जा सकेगा।

कीमतों में कटौती उद्देश

दरअसल घरेलू बाजार में गैर बासमती सफेद चावल की भरपूर उपलब्धता होगी, तो स्वाभाविक बात है कि कीमत पर काबू रहेगा। इसी कड़ी में सरकार निर्यात नीति में 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क पर मुख से निषेध श्रेणी में ला दिया है।