क्या जनरेटर से चलेगा AC? जानें – कितना आएगा डीजल का खर्चा?

आमतौर पर Generator का इस्तेमाल लाइट के चले जाने पर घर, फैक्ट्री, अस्पताल एवं दुकान में इलेक्ट्रिसिटी के लिए किया जाता है। मार्केट में आपको ऑटोमैटिक एवं मैन्युअल ऑपरेटिंग वाले अलग-अलग लोड के Generator मिल जायेंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं कि 5KW के Generator से AC चलेगा या नहीं। इसके बाद आप अपने घर के लोड के हिसाब से आसानी से Generator खरीद सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में Generator 0.75kw से शुरू होते हैं और 300kw तक की कपैसिटी के मिलते हैं। ये Generator कपैसिटी के अनुसार डीजल की खपत करते हैं। यदि आपके घर का लोड अधिक है एवं आप कम पावर का Generator इस्तेमाल करते हैं, तो यह जल्दी ही खराब हो जाएगा।

5KW का Generator कितना डीजल पीता है?

5kW के Generator के साथ आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह जनरेटर हर घंटे लगभग 1 लीटर डीजल पीता है। वहीं 5kw के जनरेटर से आप अपने घर के ज्यादातर बिजली उपकरणों को चला सकते हैं, जिसमें फ्रिज, टीवी, ट्यूबलाइट, पंखा एवं बल्ब शामिल हैं।

क्या 5kw के जनरेटर से चलेगा AC

यदि आपके घर में एक से अधिक AC हैं, तो 5kw के जनरेटर से आप इन्हें नहीं चला सकते हैं। वहीं आप एक AC को भी आप सिर्फ उसी स्थिति में चला सकते हैं जब AC 1.5 टन का हो। यदि AC का लोड 1.5 टन से अधिक हुआ तो यह 5kw के जनरेटर से नहीं चलेगा।

5kw के जनरेटर से हैवी AC चलने पर क्या होगा?

यदि आप 5kw के AC से हैवी AC चलाते हैं, तो यह पक्का है कि आपका Generator खराब हो जाएगा। इसके अतिरिक्त हैवी लोड के चलते जनरेटर फट भी सकता है। इसलिए कभी भी 5kw के जनरेटर से हैवी AC नहीं चलाना चाहिए।