माउंट एवरेस्ट विजेता IAS Ravindra की पुस्तक का शिक्षा मंत्री ने किया विमोचन…

नई दिल्ली में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में “संकल्प” द्वारा आयोजित “गुरु सम्मान एवं सिविल सेवा परीक्षा 2022 के चयनित प्रतिभागी अभिनंदन समारोह* के दौरान ज़िलाधिकारी झाँसी रविंद्र कुमार की एवरेस्ट यात्रा पर बनायी गई कॉफ़ी टेबल बुक ‘माउण्ट एवरेस्ट’ का विमोचन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयनित 400 से ज़्यादा प्रतिभागियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में तमिलनाडु के महामहिम राज्यपाल आर.एन रवि *, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के * सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, केंद्रीय *वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण *, केन्द्रीय *शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं केन्द्रीय *सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार *, संकल्प के संस्थापक *संतोष कुमार तनेज़ा * सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

IAS रवींद्र कुमार भारत के पहले और एक मात्र IAS अधिकारी हैं, जिन्होंने दो दो बार माउंट एवरेस्ट की सफलतम चढ़ाई की है । रविंद्र कुमार भारत सरकार के कार्यक्रम नमामि गंगे, स्वच्छ भारत अभियान सहित अन्य कई प्रोग्राम को एवरेस्ट की चोटी तक ले गए और वहाँ से ‘जल बचाओ’ की अपील भी की ।

झांसी के डीएम रविंद्र कुमार 2011 बैच के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी हैं । रविंद्र कुमार बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। “ मेनी एवरेस्ट” और “एवरेस्ट – सपनों की उड़ान : सिफर से शिखर तक” समेत आठ पुस्तकों के लेखक रविंद्र कुमार की यह कॉफी टेबल बुक उनकी माउंट एवरेस्ट यात्रा की कहानी बयां करते हैं, जो आज की पीढ़ी के लिए पठनीय और अनुकरणीय दोनों है.

दिल्ली में दूरदर्शन न्यूज़ के सीनियर पॉलिटिकल जर्नलिस्ट और जयमंगला कावर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश राज ने रविंद्र कुमार को उनकी कॉफी टेबल बुक के विमोचन के लिए हार्दिक बधाई दी है ।
राजेश राज ने कहा है कि रविंद्र कुमार ने न सिर्फ बेगूसराय का ,बल्कि संपूर्ण बिहार का मान बढ़ाया है और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।