Tomato Price : अब 50 रुपए किलो मिल रहा टमाटर! देख लें मंडी का निर्धारित समय

Tomato Price : पिछले 1 महीने से टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है और इससे आम आदमी काफी परेशान हो रहा है। टमाटर के महंगे होने के कारण हर घर की रसोई का बजट बिगड़ चुका है। देश के हर कोने में टमाटर की कीमतें हर रोज बदल रही है।

बारिश के मौसम में टमाटर (Tomato) के अलावा दूसरी सब्जियों के भी भाव बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई इलाकों में टमाटर की कीमत 200 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। यहां तक कि गंगोत्री धाम में इस समय टमाटर (Tomato) की कीमत 250 रुपए प्रति किलो हो चुकी हैं.

8 जुलाई से मिल रहा 70 रुपए प्रति किलो टमाटर

टमाटर (Tomato) की बढ़ती कीमत को देखते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने शुक्रवार को थोक विक्रेताओं और क्षेत्रीय कर्मियों के साथ बैठक करते हुए निर्णय लिया और कहा कि, टमाटर (Tomato) की आवक और मूल्यों की समीक्षा की जाए और आने वाले समय में 4 काउंटर पर टमाटर के दाम ₹50 से ₹70 प्रति किलो तय किया जाए.

प्रति व्यक्ति 1 किलो टमाटर दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि मंडी में 4 घंटे के लिए लगने वाला यह काउंटर से ₹50 से ₹70 प्रति किलो टमाटर के हिसाब से एक व्यक्ति को 1 किलो टमाटर (Tomato) ही दिया जाएगा. निरंजनपुर के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि सब्जी मंडी में अब लोगों को ₹200 की बजाय ₹50 से ₹70 में 1 किलो टमाटर दिया जाएगा. इसके अलावा रुड़की और ऋषिकेश में भी इसी तरह के काउंटर लगाकर लोगों को कम दाम में टमाटर मुहैया करवाया जा रहा है.

टमाटर खरीदने का समय भी निर्धारित

बता देगी मंडी में लगने वाले 4 दुकानों के काउंटर पर लोग टमाटर लेने जा सकते हैं. लेकिन टमाटर लेने के लिए समय सीमा भी निर्धारित किया गया है. अगर आप मंडी से ₹50 से ₹70 में 5 किलो टमाटर खरीदना चाहते हैं तो सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक जाकर टमाटर (Tomato) खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप जाते हैं तो टमाटर का दाम उसकी गुणवत्ता के आधार पर तय किया जाएगा.