Nawkothi News : पीएचसी नावकोठी में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें 95 दिव्यांग जनों की दिव्यांगता जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। बीआरपी समावेशी शिक्षा रौशन कुमार ने बताया कि इसमें 55 स्कूली दिव्यांग बच्चे शामिल थे। इसमें 40अस्थि दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग 15,दृष्टि बाधित दिव्यांग 05,मानसिक दिव्यांग 15,मूक दिव्यांग 10 तथा 10 अन्य तरह के दिव्यांग जन शामिल हैं।
ट्राय साइकिल हेतु 03,ह्वील चेयर हेतु 02,श्रवण यंत्र हेतु 05 दिव्यांग जनों को चिह्नित किया गया है। शिविर में आर्थो डा गौरव कुमार, फिजिशियन डा राजीव रंजन चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट संजीव कुमार, सहायक आडियो लेजिस्ट दिव्या कुमारी, बीआरपी कमलेश कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।