Bangladesh voilence

Bangladesh voilence: हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा, 2 चैनल के ऑफिस फूकें- 1 हिंदू को जलाया

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Bangladesh voilence: बांग्लादेश के कट्टर नेता शरीफ उस्मान हादी की इलाज के दौरान मौत हो गई.6 दिन पहले उसे सिर में गोली लगी थी जिससे वह गंभीर रुप से घायल थे. बांग्लादेश के जुलाई आंदोलन के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत इलाज के दौरान सिंगापुर में हुई. उनकी मौत के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है. हादी की मौत से राजनीति और सड़कों पर उबाल तेज हो गया है. प्रदर्शन और हिंसा बढ़ गई है.

Bangladesh violence: राजकीय शोक की घोषणा

हादी के मरने के बाद बांग्लादेश की सड़को पर आगजनी और हिंसक प्रदर्शन की बड़ी तस्वीरें देखने को मिल रही है. हादी जुलाई आंदोलन के मुख्य नेता और इंकिलाब मंच के प्रवक्ता थे. ढ़ाका से जानकारी के मुताबिक शरीफ उस्मान हादी को पिछले हफ्ते अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. हालात नाजुक होने पर उन्हें सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 6 दिनों के बाद गुरुवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया.

मौजूदा राजनीतिक हालात में उनकी भूमिका काफी अहम थी. उनकी मौत को उनके समर्थक आंदोलन पर हमला मान रहे हैं. उस्मानी की मौत के बाद देशभर में शोक, आक्रोश और विरोध प्रदर्शन शुरु हो गए हैं. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक का भी एलान किया है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया है.

Bangladesh Voilence: और बिगड़ रहे हालात

हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में लगातार हालात बदल रहे हैं. ढ़ाका विवि परिसर में शोक मार्च निकाला गया और गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी का पुतला फूंका. चौधरी पर हमलावरों को पकड़ने में नाकामी का आरोप लगाया गया. 2 न्यूज चैनल के दफ्तर पर भी हमले किए गए. इन दोनों ऑफिस में कर्मचारी काफी देर तक फंसे रहे और सेना की तैनाती के बाद ही बाहर निकल पाए. ऑफिस के कई मंजिलों की तोड़फोड़ और आगजनी हुई. बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा और पुख्ता कर दिए गए हैं.

Bangladesh voilence: युवक को सरेआम जलाया

बांग्लादेश में हिंसा और प्रदर्शन खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है. बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में लोगों के एक समूह ने पहले एक हिंदु युवक को पीट-पीटकर मार डाला. उसे मारने के बाद युवक को नग्न करके पेड़ से लटका कर उसके शरीर को आग लगा दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रुप में की है. इस घटनी की पुष्टि बीबीसी बांग्लादेश करता है.

इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें लोग अल्लाह-अल्लाह करते नजर आ रहे हैं. इंकिलाब मंच ने चेतावनी दी है कि जब तक हमलावर गिरफ्तार नहीं होते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और जरुरत पड़ी तो देश को ठप्प कर दिया जाएगा. आगे कहा कि अगर आरोपी भारत भागे तो वहां की सरकार से बात कर उसे वापस लाया जाएगा.

Bangladesh violence: कौन है उस्मान हादी?

हादी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का कट्टर विरोधी था. हादि पिछले साल होने वाले हिंसक सड़क विरोध प्रदर्शन का एक प्रमुख नेता था. इस प्रदर्शन को जुलाई विद्रोह के नाम से जाना जाता है. इसने 5 अगस्त को हसीना के नेतृत्व वाली आवामी लीग सरकार को गिरा दिया था. बांग्लादेश में होने वाला आम चुनाव का उस्मान प्रत्याशी भी था.

ये भी पढ़ें: Ethiopia पहुंचे PM मोदी, मिला देश का सर्वोच्च सम्मान; पहले ग्लोबल लीडर जिन्हें मिला द ग्रेट ऑनर निशां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now