मंझौल (बेगूसराय)। चेरियाबरियारपुर प्रखंड के एकमात्र पीएम श्री अंतरस्नातक RDP बालिका विद्यालय में सांसद निधि से निर्मित नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने किया। समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण से हुई शुरुआत : समारोह की शुरुआत प्रो. सिन्हा ने विद्यालय पार्क में वृक्षारोपण करके की। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर नए कक्षों का उद्घाटन किया।
शिक्षा बनाम तकनीक पर जोर : अपने संबोधन में प्रो. सिन्हा ने शिक्षा और तकनीक के बीच बढ़ते द्वंद्व पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि केवल तकनीक पर आधारित शिक्षा समाज के लिए अधूरी है।
“नैतिक शिक्षा पर बल देकर ही मानवनिर्माण से राष्ट्रनिर्माण तक की चुनौतियों को पार किया जा सकता है।” – प्रो. राकेश सिन्हा
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करने के लिए अष्टवक्र, कालिदास, महात्मा गांधी और विनोबा भावे जैसी विभूतियों के जीवन प्रसंगों का उल्लेख किया।
विद्यालय प्रशासन की मांगें : कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी डॉ. चंदन कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक बाधाओं पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया। संचालन का कार्य शिक्षक सुदर्शन अंशुमाली ने किया।
गणमान्यों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कन्हैया कुमार, कुमार अनिल, अमित कुमार सिंह गप्पू, रवि कुमार, श्यामजी, रिशुराज, शालिग्राम सिंह, रौशन कुमार, अजय कुमार चुलबुल, चुनचुन सिंह, पत्रकार महेश भारती, देवनिरंजन भारती, पूर्व प्रो. रामाज्ञा सिंह, आँचल कुमारी, डेजी कुमारी, शालिनी राज, सगुन भारती सहित कई लोग मौजूद रहे।
डिग्री कॉलेज खोलने की मांग : इस मौके पर स्थानीय प्रतिनिधियों ने प्रो. सिन्हा से बंद पड़े डिग्री कॉलेज को पुनः प्रारंभ करवाने की मांग भी रखी, ताकि क्षेत्र की छात्राओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें।