बेगूसराय। बुधबार को मंझौल अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के औचक निरीक्षण ने छौराही प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरातफरी मचा दी। एसडीएम के अचानक पहुंचते ही अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए।
निरीक्षण की शुरुआत बीडीओ कार्यालय से हुई, जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार अपने स्थान से अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने तत्काल बीडीओ को फोन कर कारण पूछा। फोन रिसीव करने पर बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण पर रहने की दलील दी, लेकिन एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि “पहले कार्यालय में समय से उपस्थिति दर्ज करें, उसके बाद ही क्षेत्र भ्रमण के लिए जाएं।” उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाई गई तो विभागीय कार्रवाई निश्चित है।
इसके बाद एसडीएम प्रमोद कुमार नवनिर्मित सीएचसी पहुंचे और अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने हेल्थ मैनेजर रामविजय कुमार तथा भवन निर्माण विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि फर्नीचर सहित सभी आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर तुरंत अस्पताल में स्थापित कराया जाए।
एसडीएम ने अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, मनरेगा, कृषि कार्यालय सहित विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुछ को छोड़कर अन्य सभी कार्यालयों की स्थिति संतोषजनक पाई गई है। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया, विलंब पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश पांडेय, हेल्थ मैनेजर रामविजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

