Chhaurahi News

Chhaurahi News : छौडाही में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, परिवार सहित रक्तदान कर दिया सामाजिक संदेश

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Chhaurahi News : बेगूसराय जिले के छौडाही प्रखंड में नियमित कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौडाही परिसर में राष्ट्रकवि दिनकर रक्त केंद्र, बेगूसराय के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने आमजन से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।

समाचार प्रेषण तक कुल 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इनमें जनता अल्ट्रासाउंड छौडाही के छह कर्मचारियों द्वारा रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया गया। विशेष रूप से एकांबा पंचायत के मोहम्मद इमामुल होदा ने अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी पत्नी मुसर्रत प्रवीण एवं शाली शिरत प्रवीण ने भी रक्तदान कर महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

अन्य रक्तदाताओं में राजीव कुमार सिंह (गोविंदपुर), कुंदन कुमार सिंह (दामोदरपुर), कुमार सत्यजीत सिंह, तात्या मोहम्मद नुमान (गोविंदपुर), विकास कुमार (सहियार बुर्ज), सुधीर कुमार, सलहा चंदन, राकेश कुमार (मालीपुर तारा), अनुज कुमार (शिवनगर), चंद्रभूषण शर्मा (बटहा), मोहम्मद अरमान, डॉ. मनीष कुमार (एपीएचसी लखनपट्टी), डॉ. पवन कुमार (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौडाही) सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौडाही के कई कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

शिविर में पूर्व प्रमुख सतीश कुशवाहा, बीस सूत्री अध्यक्ष रामनरेश आजाद, पंचायत समिति सदस्य अरुण पासवान, बीसीएम दयाशंकर पासवान, बीएचएम रणविजय कुमार, सीएफआर आशुतोष कुमार, डाटा ऑपरेटर अजीत कुमार, जिला से आए लैब टेक्नीशियन प्रीति चंदन, एंबुलेंस चालक मनोज शर्मा, एमटी मोहम्मद जबीर, गार्ड बबली कुमारी, प्रमोद राय, सुरेश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अंत में आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर प्रखंड स्तर पर आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। शिविर के सफल आयोजन पर सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now