Saturday, July 27, 2024
Spirituality

Kala Dhaga Niyam : बिना ज्योतिष सलाह के नहीं पहने काला धागा, वरना मुश्किलों पड़ जाएंगे!

Kala Dhaga : अक्सर आपने लोगों के हाथ और पैरों में काला धागा पहने हुए उन्हें देखा होगा। ऐसा माना जाता है कि काला धागा पहनने से लोगों की बुरी नजर से बचाता है। हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं माना जाता बल्कि ऐसा बताया जाता है कि काला धागा हर किसी के लिए सही नहीं रहता है इसे भी राशि के अनुसार ही बांधना चाहिए।

अगर हम बिना कारण जाने में काला धागा बांध लेते हैं जिसके उल्टे परिणाम देखने को मिलते हैं। इसलिए आपको काला धागा बांधने से पहले इसके बारे में जरूर जान लेना चाहिए। आइये आपको बताते हैं कि किस राशि के जातको को काला धागा बांधना चाहिए?

कौन नहीं पहन सकता है काला धागा?

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कभी भी वृश्चिक राशि और मेष राशि के जातकों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह को माना जाता है और उनके प्रतीक लाल रंग होता है, इसलिए काला धागा नहीं बांधना चाहिए। देखा जाए तो वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह को काला रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए आपको इस बाँधने से बचना चाहिए।

इसी तरह मेष राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह को ही माना जाता है और इसी प्रकार मेष राशि के जातकों पर भी यह नियम लागू होता है कि उन्हें कभी भी लाल धागा नहीं धारण करना चाहिए। अगर वृश्चिक राशि और मेष राशि के जातक के बिना जानकारी के काला धागा धारण करते हैं तो उन्हें इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते है।

कौन पहन सकता है काला धागा

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिस राशि के स्वामी शनि ग्रह होते हैं, उन्हें काला धागा धारण करना चाहिए। लेकिन काला धागा धारण करने के लिए भी ज्योतिष शास्त्र में कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर आप इन सभी नियमों का पालन करते हुए काला धागा धारण करते हैं तो आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है।

काला धागा पहनने के नियम

देखा जाए तो काला धागा शनिदेव का प्रतीक माना जाता है और इसे शनिवार के दिन पहनना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा जब भी आप हाथ में काला धागा धारण कर रहे हैं तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस हाथ में काला धागा बांध रहे है उसमे कोई और रंग का धागा नहीं हो। इसके अलावा आप काले धागे को अपने हाथ के अलावा नींबू-मिर्ची के साथ घर के मुख्य दरवाजे पर भी लगा सकते है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।