Sundar Pichai : कभी कॉल करने के नहीं थे पैसे, आज Google से रोजाना कमाते हैं 5 करोड़, जानें-कहानी…

Sundar Pichai Biography, Education and Salary : भारतीय मूल के कई बड़े नाम हैं जो विदेशों में परचम लहरा रहे हैं। लेकिन सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का नाम हर किसी के जुवान पर है। दरअसल, सुंदर पिचाई अमेरिकी कॉरपोरेट जगत में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हैं। पिछले साल उन्होंने 226 मिलियन डॉलर सैलरी के तौर पर जुटाए थे। भारतीय रुपए में देखें तो यह प्रतिदिन 5 करोड़ रुपए बैठती है।

लेकिन उनके लिए ये सब हासिल करना इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के लिए एक समय ऐसा भी था जब वह अपने घर के फर्श पर बैठकर पढ़ाई करते थे और सोते थे। घर में टेलीविजन भी नहीं था। आज उनका ही एक अंपायर वहां खड़ा है। तो आइए सुंदर पिचाई की इस सफलता के बारे में करीब से जानते हैं। उनका संघर्ष कई लोगों को प्रेरणा देता है।

सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी में इंजीनियर थे। परिवार दो कमरे के घर में रहता था। पिचाई के पास पढ़ाई के लिए कोई अलग कमरा नहीं था। वह अपने छोटे भाई के साथ ड्राइंग रूम के फर्श पर सोते थे।

घर में न तो टीवी था और न ही कार। लेकिन यही कमियां पिचाई के लिए प्रेरणा बन गईं और महज 17 साल की उम्र में उन्होंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास कर खड़गपुर में एडमिशन ले लिया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान वह हमेशा अपने बैच के टॉपर रहे। छात्रवृत्ति मिलने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये।

पिता के एक साल की सैलरी से टिकट

पिचाई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने पढ़ाई के लिए अमेरिका आने का फैसला किया तो यह आसान नहीं था। उस वक्त उनके पिता ने अपनी पूरे साल की सैलरी देकर हवाई जहाज का टिकट खरीदा था। अमेरिका में रहने के दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि जब वह अमेरिका आए थे तो आईएसडी कॉल का चार्ज 2 डॉलर प्रति मिनट था। चार्ज अधिक होने के कारण वह अपने घर पर बात भी नहीं कर पाते थे। उन्होंने अपने जीवन में पहली बार कंप्यूटर अमेरिका में ही देखा था।

सुंदर पिचाई ने मटेरियल इंजीनियर के रूप में शुरुआत की और 2004 में प्रबंधन कार्यकारी के रूप में Google में शामिल हुए। सुंदर पिचाई को वर्ष 2019 में Google और Alphabet कंपनी का CEO बनाया गया। आज पिचाई दुनिया के सबसे महंगे CEO हैं।

पिचाई को पिछले साल यानी 2022 में 226 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली थी।अगर भारतीय रुपये में देखा जाए तो यह 18,84,39,13,900 रुपये होती है। यानी पिचाई को पिछले साल रोजाना 5,16,27,161 रुपये मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 5400 करोड़ रुपये है।