सीनियर सिटीजन की आई मौज! घट गई टिकट की कीमतें, अब लगेगा सिर्फ आधा किराया…

Railway : रेलवे द्वारा यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाता है। लेकिन कोरोना कल के समय सीनियर सिटीजन को रेल किराए में दिए जाने वाली छूट को वापस ले लिया गया था। लेकिन समय-समय पर सीनियर सिटीजन को मिलने वाली इस छूट को बहाल करने की मांग भी की जा रही है।

एक बार फिर लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कुछ सदस्यों ने रेल किराए में सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली छूट बहाल करने की मांग की है। हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बता दिया है कि हर यात्री को ट्रेन टिकट पर सफर के दौरान करीब 53 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किन लोगों को ट्रेन टिकट पर छूट दी जाती है?

फिर उठी ट्रेन टिकट में छूट की मांग

हाल ही में सदन में शून्यकाल के दौरान जनता दल के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल किराए में छूट मिलती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना तो खत्म हो चुका है लेकिन अब तक सीनियर सिटीजन को छूट वापस नहीं की गई है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में दी जाने वाली छूट को फिर से बहाल किया जाना चाहिए।

किया लोअर बर्थ का इंतजाम

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने आग्रह किया कि ट्रेन में सीनियर सिटीजंस के लिए नीचे की सीट सुरक्षित करने की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें सफर के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजकल सिंगल फैमिली होने के कारण वरिष्ठ नागरिक के लिए ही यात्रा करते हैं। ट्रेन में ऊपर की या बीच की सीट मिलने पर उन्हें परेशानी होती है। इसलिए उन्हें नीचे की सीट ही दी जाए।

कितनी मिलती है रेलवे में छूट

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया है कि रेलवे समाज के सभी वर्गों को ट्रेनों में किफायती सेवा देने का प्रयास करती है। 2019-20 के बीच में रेलवे ने पैसेंजर टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। रेलवे ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हर व्यक्ति को औसतन 53 फीसदी सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी सभी यात्रियों को दी जा रही है।

इसके अलावा भी रेलवे द्वारा खास कैटेगेरी के यात्रियों को ट्रेन टिकट पर छूट दी जाती है। जैसे विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजनों) की 4 श्रेणियों, रोगियों की 11 श्रेणियों और छात्रों की 8 श्रेणियों को रियायतें दी जा रही है। 2022-23 के दौरान लगभग 18 लाख रोगियों एवं उनके सहचरों ने इस विशेष रियायत का लाभ उठाया है।