Saturday, July 27, 2024
Lifestyle

मच्छरों के घेरे से परेशान? बिना केमिकल के ऐसे भगाए मच्छर

गर्मियों के मौसम में मच्छरों का तांता लग जाता है जिससे रात की नींद उड़ जाती है। ऐसे लोग बाजार में मिल रहे कई केमिकल प्रोडक्ट और कोईल का इस्तेमाल करते हैं जिसके धुए से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। ‌ हालांकि आज हम आपको बिना केमिकल के मच्छर भगाने के उपाय बताने जा रहे हैं।

नींद नहीं होगी खराब, ऐसे मच्छरों को भगाएं

एक अच्छी लाइफस्टाइल जीने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको रात में अच्छे से नींद लेना तथा पूरे दिन में 6 से 7 घंटे के लिए लेना जरूरी है लेकिन गर्मियों के मौसम में कई बार आप मच्छरों के आतंक से नहीं बच पाते हैं और ऐसे में आप ठीक से सो भी नहीं पाते जिससे आप पूरा दिन चिड़चिड़े रहते हैं।

हालांकि अब मच्छरों को बिना केमिकल के भगाने का उपाय मिल चुका है। घर में लोग मच्छर को भगाने के लिए कॉल तथा बाजार में मिलने वाली ऑल आउट जैसी मशीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मच्छर भगाने की केमिकल प्रोडक्ट काफी हानिकारक होते हैं क्योंकि इन प्रोडक्ट से निकलने वाले धुएं से सांस लेने से संबंधित बीमारियां हो सकती है। ‌

गर्मियों में अपने घर में मच्छरों को दूर करने के लिए आप घर में लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं क्योंकि इसकी तेज गंध से मच्छर दूर रहते हैं। ‌ इसके अलावा आप लैवंडर और मिंट का पौधा भी लगा सकते हैं जिससे आपके घर में मच्छरों का तांता नजर नहीं आएगा। इसके अलावा आप अंधेरे वाली जगह पर लॉन्ग भी रख सकते हैं क्योंकि लॉन्ग से मच्छर कमरों में नहीं आते हैं और लॉन्ग की तेज गंध से मच्छर दूर भागते हैं। ‌ इस तरह आपके केमिकल प्रोडक्ट के नुकसान से भी बच सकते हैं और आपके घर से बचाव भी भाग जाएंगे।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।