अब देश में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? PM Modi ने दिया ये संकेत….

Will petrol diesel be cheaper? देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर खूब बहस रहा है इसकी कीमत बीते 1 साल से स्थिर है। हालांकि सरकार ने एक्सरसाइज ड्यूटी में कटौती कर मई के महीने में पेट्रोल डीजल के दाम में राहत दी थी।

पेट्रोल डीजल के रेट कई राज्यों में 100 के पार है तो कई में 100 के नीचे चल रहे हैं। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को पीएम मोदी ने भोपाल दौरे के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर बेबाक अंदाज में बोलते नजर आए। ऐसे में अब पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी के कयास लगाए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने दो साल में दो बार एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है। इसका मकसद लोगों की जेब पर बोझ डालना नहीं है। उन्होंने कहा, मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि किस तरह विपक्षी दल गरीबों की जेब पर डाका डाल रहे हैं।

केंद्र सरकार की ओर से देश की जनता को राहत दी गई। लेकिन गैर-बीजेपी शासित राज्यों की ओर से ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा, जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां विपक्षी दलों ने केंद्र द्वारा दिए गए लाभ को लोगों तक नहीं पहुंचाया है।

लाभ देने की बजाय बढ़ा दिया गया वैट

पीएम ने कहा कि विपक्षी दलों की सरकार ने लोगों को फायदा देने की बजाय वैट बढ़ा दिया और उन्हें लूट रही है। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड और जहां भी भाजपा की सरकार है। उन राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये से भी कम है। इसके अलावा में बिहार, राजस्थान, तेलंगाना और केरल में क्रमशः 107 रूपये, 108 रूपये, 109 रूपये और 110 रूपये है।