Indian Army कैंटीन में सामान इतना सस्ता क्यों मिलता है? जानें- इसके पीछे की वजह..

Canteen Stores Department: भारत सरकार देश की सुरक्षा में तैनात सेना के लिए कई सुख सुविधाओं का इंतजाम करती है। ऐसे में सेना के घर जाने वाले राशन का भी ख्याल सरकार रखती है। यही कारण है कि देश में आर्मी कैंटीन के कुल 33 डिपो और लगभग 3700 यूनिट कैंटीन को सेवा में चलाया जा रहा है। आर्मी कैंटीन में सेना को अपने परिवार के लिए कम कीमत पर अच्छा सम्मान मिल जाता है। आइए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब जानते हैं।

आर्मी कैंटीन यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में सामान इतना सस्ता कैसे मिलता है? तो इसका सीधा सा जवाब ये है कि यहां मिलने वाले सामान पर सेना के जवानों से हर सामान पर सिर्फ 50 फीसदी टैक्स लिया जाता है।

मान लीजिए अगर आपको सामान खरीदने पर 18% टैक्स देना पड़ता है तो आर्मी कैंटीन में आपको वह सामान 9% टैक्स के साथ ही मिलेगा। यहां मिलने वाले सामान पर केवल 50 प्रतिशत टैक्स लगने के कारण यहां का सामान बाजार से सस्ता है।

कैंटीन में तय लिमिट पर ही खरीदना होगा सामान

बता दें कि पहले कोई भी व्यक्ति कार्ड के जरिए आर्मी कैंटीन से कितना भी सामान खरीद सकता था। ऐसे में आर्मी बैकग्राउंड वाले लोगों के रिश्तेदार और दोस्त ही इतना सामान खरीद लेते थे कि आर्मी के जवानों और उनके परिवारों को यहां मिलने वाला सस्ता सामान नहीं मिल पाता था। इसे देखते हुए कैंटीन में मिलने वाले सामान पर एक सीमा लगा दी गई। जिसके बाद कोई भी व्यक्ति हर महीने एक सीमा के अंदर सामान खरीद सकता है।