IRCTC Tour Package : बेहद सस्‍ते में कीजिये काशी-अयोध्‍या का सफर, जानें- कैसे करे बुकिंग…

IRCTC Tour Package : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी IRCTC देश के अलग-अलग जगहों के लिए टूर पैकेज लेकर आता रहता है। हाल ही में IRCTC पुण्य यात्रा पैकेज लेकर आया है जिसमें पूरी, काशी और अयोध्या शामिल है। यह 8 रात और 9 दिन का सफर होगा जो भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन से करवाया जाएगा। यात्रा के अंतर्गत आपको प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, गया और पूरी लेकर जाया जाएगा।

पैकेज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और यह 3 अगस्त तक चलेगा। यात्री विजय नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ या उतर सकते हैं। आप इस यात्रा के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और शंकर विमान मंडप घूम सकते हैं।

इसी के साथ आप अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं। वाराणसी में यात्री आकर्षक काशी विश्वनाथ मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, अन्नपूर्णा देवी मंदिर के साथ गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं। वही गया मैं आप पिंड प्रधानम और विष्णुपदम मंदिर के साथ पूरी में श्री जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं।

कितना आएगा खर्चा

डब्लू/ट्रिपल शेयरिंग प्रति व्यक्ति किराया 15075 रुपए स्लीपर क्लास में 23675 रुपए थर्ड एसी में एवं ₹31260 सेकंड एसी में लगेगा। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए किराया स्लीपर क्लास में 14070, थर्ड एसी में 22695 एवं सेकंड एसी में ₹29845 है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको ठहरने के लिए होटल, नाश्ता, भोजन आदि सुविधाएं मिलती हैं। इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

आप इसकी बुकिंग विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर आईआरसीटीसी कार्यालय से करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं और वहां जाकर इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं।