Saturday, July 27, 2024
India

जानें- कौन हैं यूपी के सुपर कॉप IPS दलजीत चौधरी? जिन्हे बनाए गए NSG के नए महानिदेशक….

The New Director General of NSG : पुलिस अधिकारियों व जवानों के कारण ही लोग चैन की नींद सो पाते हैं। देश में ऐसे कई आईपीएस अधिकारी हैं जो अपने काम को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी (IPS officer Daljit Singh Chaudhary) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी (IPS officer Daljit Singh Chaudhary) को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी (NSG) का महानिदेशक बनाया गया है। फिलहाल वह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह 30 नवंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। आइए आज इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

दरअसल, देश की जानी-मानी हस्तियों की सुरक्षा में कई तरह की सुरक्षा एजेंसियां ​​लगी हुई हैं। इनमें से, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) भारत सरकार की दो विशिष्ट इकाइयाँ हैं। एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री की निगरानी करते हैं, जबकि NSG कमांडो को आतंकवाद का मुकाबला करने और जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त वीआईपी और वीवीआईपी व्यक्तित्वों को सुरक्षा प्रदान करने का काम सौंपा जाता है। एनएसजी देश की सबसे बेहतरीन कमांडो फोर्स है। इसका एक-एक कमांडो अकेले ही दर्जनों दुश्मनों को परास्त कर देता है। आसमान हो, जमीन हो या पानी, ये कहीं भी दुश्मनों को मौत के घाट उतार देते हैं।

दलजीत सिंह चौधरी (IPS officer Daljit Singh Chaudhary) 1990 बैच के यूपी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। उनका जन्म 25 नवंबर 1965 को हुआ था। दिल्ली में जन्मे यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। उन्हें अब तक तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

आईपीएस दलजीत चौधरी (IPS officer Daljit Singh Chaudhary)की बहादुरी को देखते हुए समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में उन्हें एडीजी एलओ यानी अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बनाया गया। आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद लंबे समय तक केंद्र में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।