Goa Night Club Fire

Goa Night Club Fire : गोवा अग्निकांड के बाद भागकर थाईलैंड में छुपे थे लूथरा ब्रदर्स, ऐसे पकड़े गए?

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Goa Night Club Fire : गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के बाद भारत को बड़ी सफलता मिली है. अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा बदर्स को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया. गोवा ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाइलैंड के फुकेत से पकड़ा गया है.

लूथरा ब्रदर्स हादसे वाली रात की अगली सुबह ही थाइलैंड भाग गए थे. फुकेत से दोनों भाइयों को गुरुवार की सुबह होटल में रेड कर पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद दोनों को भारत लाने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस दोनों को लेकर गुरुवार शाम या शुक्रवार की सुबह देश लौट सकती है. हादसे के तुरंत बाद गोवा पुलिस, सीबीआई और इंटरपोल ने अलर्ट जारी किया था जिसके बाद दोनों के पासपोर्ट सस्पेंड करा दिए गए.

क्या है अग्निकांड का मामला

बीते शनिवार करीब 12 बजे नॉर्थ गोवा के लोकप्रिय क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में डांस फ्लोर पर पार्टी चल रही थी. तभी अचानक धमाका हुआ. हादसे की वजह क्लब के किचन में गैस सिलेंडर का विस्फोट बताया जा रहा है. हादसे के वक्त 100 से ज्यादा लोग क्लब (Goa Night Club Fire) के अंदर मौजूद थे.

आग फैलने से पहले ही पूरा धुआं भर गया. ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुई. इस हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई जिनमें अधिकतर क्लब के स्टाफ ही बताए जा रहे हैं. जांच में सामने आया है कि क्लब में सेफ्टी मानकों का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

आग लगने की खबर मिलते ही दोनों भाइयों ने विदेश भागने की तैयारी शुरु कर दी, रात में ही टिकट बुक किया और सुबह फ्लाइट से सीधे थाइलैंड के लिए रवाना हो गए. जब तक गोवा पुलिस ने मामले की जांच शुरु की दोनों देश छोड़ चुके थे. लूथरा ब्रदर्स यानि गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा गोवा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के को-ऑनर हैं. शनिवार को जब आग लगी तो दोनों भाई थाइलैंड भाग गए. गोवा पुलिस और फायर विभाग की टीम आग पर काबू पाने पर लगी है. भारतीय जांच एजेंसियों की सर्तकता और थाई अधिकारियों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया.

शुरु हुई भारत वापसी की प्रक्रिया

थाइलैंड में हिरासत के बाद दोनों भाइयों की वापसी की प्रक्रिया शुरु कर ली गई है. थाइलैंड में हिरासत के बाद इमिग्रेशन और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. भारतीय एजेंसियों के लोग वहां मौजूद हैं जो इन दोनों भाइयों को लेकर वापस आएगें. दोनों भाइयों को पकड़ने में थाइलैंड ने उम्मीद से ज्यादा तेज और सहयोगी भूमिका निभाई.

अलर्ट मोड में प्रशासन

नार्थ गोवा जिला प्रशासन ने नाइट क्लबों, होटलों और (Goa Night Club Fire) उन जगहों पर आतिशबाजी पर बैन लगाया है जहां पर पर्यटकों का आना-जाना हो. नाइट क्लब में इलेक्ट्रिक पटाखों से ही आग लगी थी. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इस हादसे के बाद दिल्ली में भी अलर्ट जारी किया गया है. गोवा हादसे से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार के फायर सर्विस विभाग ने राजधानी के सभी होटल, क्लब और रेस्तरां में कड़ी फायर सेफ्टी जांच के आदेश दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now