Saturday, July 27, 2024
India

शानदार मौका! अब घर बैठे 82 हजार कमाएं- बस देखनी होगी ये फिल्म, जानें- विस्तार से….

Watch Movie At Home: सोशल मीडिया के आज के दौर में कई ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है। लेकिन हम जो बताने जा रहे हैं उसमें सच्चाई है। फिल्म देखने के लिए एक वेबसाइट 82 हजार रुपए देने को तैयार है। इस अनोखे ऑफर के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। वेबसाइट के मुताबिक अगर आप ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म के सभी पार्ट देखते हैं तो वादे के मुताबिक यह वेबसाइट आपको एक हजार डॉलर यानी 82 हजार रुपये देगी।

‘फाइनेंस बज़’ नाम की एक वेबसाइट है, जो यह कमाल का ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर को फास्ट एंड फ्यूरियस क्लेम एडजस्टर नाम दिया गया है। शर्त के तौर पर आपको एक्शन से भरपूर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म सीरीज के सभी हिस्से देखने होंगे। हम जानते हैं कि आपके दिमाग में एक सवाल जरूर चल रहा होगा। अब सवाल उठता है कि फिल्म कैसे और कितने समय में देखी जाए। उसके लिए वेबसाइट आपको पूरे दो हफ्ते का समय दे रही है।

इन शर्तों को करें पूरा : लेकिन आपको बता दें कि वेबसाइट आपको यूं ही एक हजार डॉलर नहीं देने वाली है। ऑफर के मुताबिक आपको फिल्म के हर क्रैश और डैमेज की जानकारी जुटानी होगी। मतलब फिल्म देखते समय अलर्ट रहना होगा। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आपको यह भी ध्यान देना होगा कि फिल्म के पहले भाग से लेकर आखिरी भाग तक दुर्घटनाओं की संख्या घटी या बढ़ी।

वेबसाइट की एक और शर्त यह है कि आपको किराए या स्ट्रीम पर सभी नौ भागों को देखने के लिए तैयार रहना होगा। वहीं, 19 मई को रिलीज होने जा रहे दसवें पार्ट ‘फास्ट एक्स’ के लिए थिएटर जाना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए वेबसाइट आपको अलग से 100 डॉलर देगी। हालांकि, यह ऑफर केवल यूएस में रहने वाले लोगों के लिए है। फिल्म में विन डीजल, जेसन स्टूशेम से लेकर ड्वेन जॉनसन तक ने कमाल की एक्टिंग की है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।